
नई दिल्ली : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने फिर से अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की अनुमति दे दी है। सामान्य श्रेणी व जनरल कोच में यात्री अब अनारक्षित टिकट से यात्रा करेंगे। पहली जनवरी से यह सुविधा कई ट्रेनों में दी जाएगी।
सामान्य श्रेणी व जनरल कोच में यात्री अब अनारक्षित टिकट से यात्रा करेंगे। पहली जनवरी से यह सुविधा कई ट्रेनों में दी जाएगी। रेलवे ने 20 ट्रेनों के जनरल कोच में अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की छूट दे दी है।
जनवरी से अनारक्षित कोच में यात्रा की अनुमति
रेलवे ने 20 ट्रेनों के जनरल कोच में अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की छूट दे दी है। कोविड की वजह से इन ट्रेनों के कोच की सीट की बुकिंग की जा रही थी।
इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 12531 गोरखपुर- लखनऊ एक्सप्रेस, 12532 लखनऊ-गोरखपुर, 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ, 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी, 15009 गोरखपुर-मैलानी, 15010 मैलानी-गोरखपुर, 15043 लखनऊ-काठगोदाम, 15044 काठगोदाम-लखनऊ, ट्रेन संख्या 15053 छपरा-लखनऊ, 15054 लखनऊ-छपरा, 15069 गोरखपुर-ऐशबाग, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर, 15084 फर्रूखाबाद-छपरा, 15083 छपरा- फर्रुखाबाद, 15103 गोरखपुर-बनारस, 15104 बनारस-गोरखपुर, 15105 छपरा-नौतनवा, 15106 नौतनवा-छपरा, 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी, ट्रेन संख्या 15114 छपरा कचहरी -गोमती नगर शामिल हैं।
685 दिव्यांग अनुकूल शौचालय बनाए जाएंगे
दिव्यांगों की समस्या को देख रेलवे ने स्टेशनों पर दिव्यांग फ्रेंडली (अनुकूल) शौचालय बनाने का निर्णय लिया है। सभी स्टेशनों पर ऐसे शौचालय बनेंगे। उत्तर रेलवे ने निर्णय लिया कि 685 दिव्यांग अनुकूल शौचालयों का निर्माण किया जाए। स्टेशन के साथ सर्कुलेटिंग एरिया में भी शौचालय बनेंगे।
News by Sanu Sarkar

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!