जियो के किफायती प्लान्स ने कंपनी को देश की नंबर एक टेलीकॉम का दर्जा दे दिया है। कंपनी के पास करोड़ो की संख्या में यूजर्स हैं और अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए जियो समय समय पर नए नए प्लान्स लॉन्च करती रहती है। इतना ही नहीं कंपनी कई बार अपने पुराने प्लान्स को अपडेट भी करती है। कंपनी ने 4G डेटा से पूरे देश में धमाल मचाया और अब जियो तेजी से 5G की तरफ भी अपने कदम बढ़ा रही है। जियो ने अपने ग्राहकों के लिए अपने पोर्टफोलियों में सस्ते और महंगे दोनों तरह के रिचार्ज प्लान्स को शामिल कर रखा है।
जियो का ये सबसे किफायती प्रीपेड प्लान है। अगर आपका बजट कम है और आप ज्यादा कॉलिंग या फिर डेटा का इस्तेमाल नहीं करते तो ये 123 रुपये का प्लान बेस्ट ऑप्शन है। इस प्लान के बनेफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। पूरे प्लान में कुल 14GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी आप एक दिन में 500MB इंटरनेट ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
डेटा के साथ आपको इसमें किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फीचर मिलता है। अगर आप जियो के इस प्लान की तुलना किसी और कंपनी के मंथली प्लान से करें तो आपको करीब 179 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसके साथ ही इसमें आपको पूरे महीने के लिए 300 एसएमएस भी मिलते हैं। इसके साथ ही आपको सिर्फ 123 रुपये में जियो सिनेमा, जियो क्लाउड, जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जियो का 123 रुपये का ये मंथली प्लान हर किसी के लिए नहीं है। कंपनी ने इस प्लान को जियो भारत वी2 के साथ लॉन्च किया था। अगर आपके पास जियो भारत वी2 फीचर फोन है तो आप इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान को जियो के नॉर्मल यूजर्स नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!