भोजपुरी फ़िल्में हों या बॉलीवुड इंडस्ट्री या फिर साउथ सिनेमा, रवि किशन हर जगह मशहूर हैं. एक कलाकार होने के साथ-साथ वो राजनेता भी हैं. वैसे तो उनका पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है. मगर सिनेमा और राजनीति में वो रवि किशन नाम से ही फ़ेमस हैं. रवि किशन ने अपने 31 साल लंबे फ़िल्मी करियर में कई फ़िल्मों में काम किया है और इस दौरान काफ़ी पैसा भी कमाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि किशन एक फ़िल्म के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, उनकी नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
रवि किशन का बचपन मुंबई की चॉल में बीता. बाद में वो जौनपुर चले गए थे. हालांकि, उनके सपने उन्हें फिर मायानगरी ले आए. 17 साल की उम्र में वो 500 रुपये लेकर मुंबई भाग आए थे. क्योंकि, उनके पिता को एक्टिंग का शौक़ रास नहीं आता था. एक्टिंग के शौक़ की वजह से ही रवि किशन महज़ 12वीं क्लास तक पढ़ सके थे. ख़ैर रवि किशन ने बहुत से छोटे-मोटे रोल किए, लेकिन उनकी किस्तम का सितारा तब चमका जब उन्हें ‘पितांबर’ फ़िल्म से पहला ब्रेक मिला. ये फिल्म साल 1992 रिलीज़ हुई थी. इसके बाद उन्हें टीवी सीरियल ‘हैलो इंस्पेक्टर’ में काम मिला.
रवि किशन को लग्ज़री कारों का भी शौक़ है. उनके पास टोयोटा इनोवा है, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये है. मर्सिडीज बेंज है, जिसकी कीमत 19 लाख रुपये से ज़्यादा है. उनके पास BMW X5 भी है, जिसकी कीमत 13 लाख रुपये से अधिक है. इसके अलावा, रवि के कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार जैग्वार Fpace है. इसकी क़ीमत 40 लाख रुपए से ज़्यादा है. साल 2003 में सलमान ख़ान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ में उन्हें काम करने का मौका मिला.
इस फ़िल्म में एक छोटी से भूमिका ने उन्हें स्टार बना दिया. साल 2003 में रवि किशन ने ‘सइयां हमार’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा और दर्शकों पर छा गए. उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का ‘अमिताभ बच्चन’ कहा जाने लगा. रवि किशन ने अब तक हिंदी भोजपुरी और दक्षिण भारतीय भाषाओं को मिलाकर 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!