रांची : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत 16 से हो रही है जो की 22 दिसंबर तक चलेगी. लेकिन इस बार कई ऐसे मुद्दे विधानसभा में उठने की उम्मीद है जिससे सत्र के सुचारू ढंग से चल पाना शायद मुश्किल हो। खबरों की माने तो विपक्षी दलों ने तैयारी पूरी कर ली है सब ने उन तमाम मुद्दों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है , जिसे सदन में उठाया जाएगा. बीजेपी की तरफ से एक बार फिर से विधानसभा में नमाज कक्ष को लेकर हंगामा हो सकता है.
विधानसभा में नमाज कक्ष की मांग:
दरअसल इस मामले का निदान निकालने के लिए स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी गयी थी. कमेटी ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ से पूछा है कि क्या आपके राज्य में नमाज कक्ष की व्यवस्था है या नहीं. पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरफ से जवाब आ गया है. वहीं बिहार ने जवाब नहीं दिया है. पश्चिम बंगाल ने अपने यहां नमाज कक्ष की व्यवस्था की बात कबूली है, वहीं ओडिशा और छत्तीसगढ़ ने कहा है कि उनके राज्य में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. बीजेपी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के जवाब को आधार मानते हुए झारखंड से भी इस व्यवस्था को खत्म करने पर जोर देगी.
जेपीएससी में गड़बड़ी की आशंका:
इसके अलावा जेपीएससी को लेकर मीडिया में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जिस तरह के प्रमाण मीडिया में आ रहे हैं, उससे सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं जेपीएससी में गड़बड़ी की आशंका काफी प्रबल होते जा रही है. जेपीएससी की तरफ से 49 ओएमआर शीट का गायब हो जाना, निरीक्षक का हस्ताक्षर ना होना और बुकलेट के सीरियल में गड़बड़ी की बात सामने आना. सदन में चर्चा का विषय बन सकता है .
नियुक्ति नियमावली में परिवर्तन :
सरकार की तरफ से जिस तरीके से नियुक्ति नियमावली में परिवर्तन किया जा रहा है. उससे अब अनारक्षित कोटे के वैसे ही उम्मीदवार किसी भी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने झारखंड से ही मैट्रिक और इंटर पास किया है. यह मामला भी राज्य में काफी गरमाया हुआ है. साथ ही जिस तरीके से 2021 को सरकार की तरफ से नियुक्ति वर्ष घोषित किया गया था. लेकिन कुछ नियुक्तियां देने में ही सरकार सफल हो पायी है. इस मुद्दो को भी बीजेपी की तरफ से सदन में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा.
News by Nitish Kumar
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!