अभिभावकों एवं शिक्षक-कर्मचारियों में खुशी की लहर
मानव संसाधन विकास विभाग उच्च शिक्षा के पत्रांक 170 दिनांक 13/7/2023 के द्वारा ज्ञापन 1523 दिनांक 3/7/2023 के उद्धृत करते हुए अंगीभूत एवं संबंध डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट कक्षा की पढ़ाई जारी रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए सभी राजकीय विश्वविद्यालयों और अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य को कार्य-आदेश जारी कर छात्र नामांकन का मार्ग प्रशस्त और स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी आदेश से छात्र नामांकन संबंधी अनिश्चितता तथा भ्रम की पूरी तरह निराकरण हो गया है। इस निर्णय से छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं शिक्षक-कर्मचारियों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है। सभी कॉलेजों के शिक्षक कर्मचारियों ने इस निर्णय का जोरदार स्वागत करते हुए झारखंड सरकार और उच्च शिक्षा विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है।
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में भी नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी
यह भी ध्यान देने योग्य है जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में भी नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के शिक्षा प्रतिनिधि अर्जुन सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की वीसी डॉ. अंजिला गुप्ता से मिला और सरकार तथा HRD के पत्र के माध्यम से उनको अवगत कराते हुए इस वर्ष नामांकन लेने की अपील करते हुए छात्र हित में निर्णय लेने का अनुरोध किया है और महिला विश्वविद्यालय की वीसी ने भी कहां है कि वह इस और ध्यान देंगी और जल्द से जल्द इस दिशा में कार्य करने की प्रयास करेंगी।।
यह सूचना झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी मोर्चा की ओर से अध्यक्ष शालिनी नाग महामंत्री डॉ रामानुज पांडे और कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार झा के द्वारा दिया गया। इस कार्य में जमशेदपुर से नवनीत सिंह अनिमेष कुमार बक्शी, राजीव दुबे, नीतीश कुमार ,नीरज कुमार आदि के द्वारा सहयोग दिया गया और सरकार के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया।।
जमशेदपुर : एक ऐसा पूजा स्थल, जहां तीन पंथ के लोग नवाते हैं शीश
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!