एक्टर अपनी बेटी हीबा शाह के बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर सुर्खिओं में हैं। अलीगढ़ SDM ने हीबा का बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि अगर उन्हें सर्टिफिकेट चाहिए तो उनके किसी ब्लड रिलेटिव को यहां आकर अप्लाई करना होगा। साथ ही इसके पीछे की वजह भी बतानी होगी कि उन्हें 53 साल बाद बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत क्यों पड़ रही है?
नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए एक्टर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अपने एक प्रोफेसर फ्रेंड के जरिए नगर निगम में आवेदन दिया था। जिसमें बड़ी बेटी हिबा का 20 अगस्त 1970 का टीका राम नर्सिंग होम अलीगढ़ में जन्म बताते हुए जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया है। यह प्रमाण पत्र आने के बाद वैसे तो गोपनीय ढंग से ही इसकी जांच की तैयारी थी। लेकिन बॉलीवुड एक्टर से जुड़ा होने के कारण यह आवेदन वायरल हो गया है।
आवेदन के मुताबिक हिबा का जन्म प्रमाण पत्र 53 वर्ष बाद मांगा गया है। इसलिए नियमानुसार इस पर एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई। मगर एसडीएम ने इसे तथ्यात्मक कमियों के आधार पर वापस कर दिया। इसी क्रम में प्रमाण पत्र जारी न करने का फैसला लिया गया है। आवेदन करने आए प्रोफेसर के माध्यम से नगर निगम ने अपनी शर्तें उन्हें बता दी हैं।
1-हिबा के जन्म की तारीख संबंधी को कोई सत्यापित प्रमाण पत्र या शपथ पत्र दें। 2- अगर सर्टिफिकेट चाहिए तो हीबा के किसी ब्लड रिलेटिव को यहां आकर अप्लाई करना होगा। 3- यह भी बताना होगा कि आखिर 53 साल बाद उन्हें इस सर्टिफिकेट की जरूरत क्यों है। इसके बाद ही उन्हें सर्टिफिकेट इश्यू करने पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि नसीरुजद्दीन शाह मूल रूप से बाराबंकी के रहने वाले हैं। उन्होंने 1967 से 1970 के दौरान अलीगढ़ में रहकर पढ़ाई की थी। इसी दौरान 1970 में उनकी पहली पत्नी मनारा से बड़ी बेटी हीबा का जन्म हुआ था। इसके बाद 1982 में उन्होंने रत्ना पाठक शाह से शादी की है। हिबा पहली पत्नी की संतान हैं, जबकि दूसरी पत्नी से दो संतान हैं। जब 2016 में वे आए थे तो उनके बड़े भाई जमीरुद्दीन शाह एएमयू के कुलपति थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!