विकास से जुड़ी कई योजनायें स्वीकृत
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित हुई । उपायुक्त ने सांसद, विधायकगण एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में समिति के सदस्यों के साथ चर्चा कर जनसमुदाय को लाभान्वित करने वाले 50 से ज्यादा योजनाओं के चयन पर अपनी मुहर लगाई तथा योजना से जुड़ी विस्तृत विभागीय रिपोर्ट मिलने के बाद स्वीकृति देने की बात कही। 18 योजनाओं को घटनोत्तर स्वीकृति भी प्रदान की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, निदेशक-डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक-एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, विशेष पदाधिकारी-जेएनएसी संजय कुमार, एसओआऱ दीपू कुमार, डीपीओ अरुण द्विवेदी, डीपीआरओ डॉ. रजनीकांत मिश्रा समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
भू-जल संचयन से जुड़ी योजनाओं को प्रमुखता से लेने का निर्देश
चयनित योजनाओं में पुलिया, आंगनवाड़ी केन्द्र, पीसीसी सड़क की योजनायें प्रमुख रहीं । बैठक में पथ का निर्माण व मरम्मती, नाला, गार्डवाल निर्माण व चेकडैम निर्माण आदि से संबंधित प्राप्त प्रस्तावों पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। कुछ आवासीय विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण संबंधी प्रस्ताव पर समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मनरेगा अंतर्गत बायो फेंसिंग कराया जाएगा। कुछ स्कूलों में बोरिंग होने के बावजूद पानी की समस्या उत्पन्न होने को लेकर उपायुक्त द्वारा भू-जल संचयन से जुड़ी योजनाओं को प्रमुखता से लेने का निर्देश दिया गया ।
जिले में 15 पंचायत भवनों का निर्माण किया जाना है
जिले में 15 पंचायत भवनों का निर्माण किया जाना है. उपायुक्त द्वारा 7 पंचायत भवनों का निर्माण अनाबद्ध निधि से कराने तथा अन्य 8 पंचायत भवन जो रेलवे या आवास बोर्ड के क्षेत्र में पड़ते हैं वहां क्वार्टर का अधिग्रहण करते हुए पंचायत भवन संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया । डीएसई से मर्ज किए गए स्कूलों की सूची मांगी गई, ताकि रिक्त पड़े भवनों में आंगनवाड़ी केन्द्र एवं लाइब्रेरी का संचालन किया जा सके। सभी बीडीओ को प्रखंड मुख्यालय में लाइब्रेरी के स्थापना हेतु भवन, कमरा चिन्हित करने का निदेश दिया गया । उपायुक्त ने कहा कि लाइब्रेरी के लिए आधारभूत संरचना प्रखंड उपलब्ध करायें, किताब, बेंच-टेबल तथा लाइब्रेरी के लिए अन्य आवश्यक चीजें जिला से उपलब्ध कराया जाएगा ।
जमशेदपुर: अब सोशल मीडिया पर भी शुरू हुई जमीन की खरीद-बिक्री,लोग झांसे का हो रहे शिकार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!