प्रतिमाह तृतीय रविवार को साहित्यिक गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय
पूर्व निर्धारित सूचना अनुसार 2 जुलाई को अपराह्न 4 बजे माताजी आश्रम, हाता में झारखंड साहित्य संस्कृति परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता भवतारण मंडल ने की. बैठक में परिषद के सदस्य, कवि, लेखक और साहित्य-संस्कृति प्रेमियों ने भाग लिया।बैठक के पूर्व परिषद के सचिव शंकर चंद्र गोप ने सभी गण्यमान्य लोगों का स्वागत किया। बैठक में परिषद का विगत 2022 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जो सर्वसम्मति से पास किया गया।
पत्रिका का विमोचन आगामी 15 अक्टूबर को
बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के समय बहुभाषी साहित्यिक पत्रिका ‘झारखंड प्रभा के 16वें का प्रकाशन का निर्णय लिया गया। पत्रिका के लिए 15 अगस्त 2023 तक मौलिक रचनाएं आमंत्रित की गई हैं। कोई भी साहित्यकार अपनी मौलिक रचनाएं बंगला, हिंदी, अंग्रेजी आदि भाषाओं में भेज सकते हैं, लेकिन प्रकाशन का अंतिम निर्णय संपादक मंडली की होगा। पत्रिका का विमोचन आगामी 15 अक्टूबर को किया जायेगा। इसके अलावे प्रति माह तृतीय रविवार को साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन करने का बैठक में निर्णय लिया गया, जो माताजी आश्रम के अलावे विभिन्न जगहों में की जाएगी। पत्रिका के लिए विज्ञापन भी लिया जायेगा।
बैठक के अंत में परिषद के अध्यक्ष भवतारण मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक का संचालन सुनील कुमार दे ने किया। बैठक में विश्वामित्र खंडायत, जय हरि सिंह मुंडा,नारायण चटर्जी, अमल कुमार दास, हेम चंद्र पात्र, सुधांशु शेखर मिश्र,कृष्ण गोप,आनन्द साहू, सुदीप कुमार मुखर्जी, सहदेव मंडल, राजकुमार साहू, कृष्ण पद मंडल,उज्वल मंडल, मिथुन साहू, शंकर चंद्र गोप, भवतारण मंडल आदि उपस्थित थे।
जमशेदपुर :डीसी पहुंचीं एमजीएम, मरीज बोली- मैडम शौचालय गंदा रहता है
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!