जमशेदपुर को वर्ष 2025 तक एक और मेडिकल कॉलेज मिल जाएगा। यह शहर का तीसरा मेडिकल कॉलेज होगा। यहां पहले से एमजीएम मेडिकल कॉलेज और टाटा-मणिपाल मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। इन दोनों के अलावा अब नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी (एनएसयू) का नया मेडिकल कॉलेज दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
नेताजी सुभाष ग्रुप के संस्थापक सह नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एमएम सिंह ने विश्वविद्यालय में एक महोत्सव के दौरान इसकी घोषणा की। एमएम सिंह ने एनएसयू के कर्मचारियों को जानकारी दी कि वर्ष 2025 तक वे जमशेदपुर में सबसे बड़े और अच्छा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करेंगे। जमशेदपुर के लिए एक और नया मेडिकल कॉलेज किसी तोहफे से कम नहीं होगा। इस मेडिकल कॉलेज के लिए भवन निर्माण का कार्य पहले ही शुरू कर दिया गया है। अगले साल तक कॉलेज व अस्पताल बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में पहले चरण में अस्पताल का संचालन शुरू
भिलाई पहाड़ी स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में पहले चरण में अस्पताल का संचालन शुरू किया जाएगा। अस्पताल के सुचारू रूप से संचालित होने के बाद ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की ओर से एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज की मान्यता दी जाती है। इसलिए पहले अस्पताल शुरू कर एमसीआई से नए मेडिकल कॉलेज हेतु नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की ओर से मान्यता प्राप्त की जाएगी। इस बाबत दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी होते ही विवि परिसर में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत कर दी जाएगी। गौरतलब है कि नेताजी सुभाष द्वारा एक मेडिकल कॉलेज का संचालन पहले से बिहार के पटना में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नाम से किया जा रहा है।
अब इस कॉलेज को जमशेदपुर में भी विस्तार देने की तैयारी चल रही है। वर्तमान में जमशेदपुर में 150 सीट के साथ मेडिकल कॉलेज शुरू करने की तैयारी है। बताते चलें कि नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी का मेडिकल कॉलेज खुलने से जमशेदपुर में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की संख्या दो हो जाएगी। पहले से ही यहां टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत चलाई जा रही है। टाटा-मणिपाल में एमबीबीएस की 100 सीटें हैं। वहीं जमशेदपुर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है, महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!