Jharkhand News: झारखंड के सभी जिलों में सरकार ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आम जनता की समस्याओं का तुरन्त समाधान कर रही है और लोगों को इससे काफी ख़ुशी मिल रही है। सरकार की तरफ से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम भी नजर आ रहे हैं।
‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं का कहना है कि झारखंड राज्य बनने के बाद पहली बार सरकार आम जनता के बीच जाकर उनकी शिकायतें सुन रही है और हर दिन हजारों लोगों को उनके अधिकार दिए जा रहे हैं। झारखंड आंदोलन के दौरान राज्य के आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने का जो सपना हमने देखा था, वो धरातल पर साकार होता हुआ स्पष्ट दिख रहा है।
राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना और कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित होंगे।
झारखंड के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह झारखण्ड के लिए अच्छा संकेत है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!