मानगो कालिका नगर के लोगों के साथ भाजपा नेता विकास सिंह उलीडीह थाना जाकर बिजली का केबल बिछाने वाली कंपनी KEI के ऊपर दर्ज करवाया मुकदमा । कालिका नगर के मुहाने पर KEI कंपनी के द्वारा केबल बिछाने का का कार्य किया जा रहा है कार्य
के दौरान लापरवाही बरती गई है बिना ट्रायल पिट काटे हुए जेसीबी मशीन से गड्ढे कर दिए गए जिसका दुष्परिणाम यह हुआ की पेयजल आपूर्ति की पाइप जो कालिका नगर में पानी की सप्लाई करती थी वह पाईप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण कालिका नगर में विगत पांच दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
5 दिन से पानी के लिए परेशान लोग
कालिका नगर के लोग रोजी रोजगार छोड़कर पानी की जुगाड़ में पांच दिन से लगे हुए हैं लोगों को लग रहा था कि 2 दिन से मांगो में पानी नहीं आ रहा है आज जब मांगो में पानी की आपूर्ति शुरू हुई तो कालिका नगर में भी पानी आ जाएगा लेकिन कालिका नगर में पानी की सप्लाई नहीं हुई जिससे लोग आक्रोशित हो गए और थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
स्थानीय लोगों के द्वारा K E I कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया गया अधिकारियों ने पाइप निर्माण में अपनी असमर्थता जताई।
आपस की फेकाफेकी का खामियाजा भुगत रहे है लोग
अधिकारियों ने बताया कि हमारे पास पाईप निर्माण करने के संसाधन नहीं है और पेयजल स्वच्छता विभाग के संवेदक के द्वारा कहा जाता है कि पाइप जिसके द्वारा तोड़ा गया है बनाया उसी के द्वारा जाएगा। आपस की फेकाफेकी का खामियाजा कालिका नगर के लोग भुगत रहे ।
समस्या का समाधान नहीं होता देख स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया। विकास सिंह स्थानीय लोगों के साथ उलीडीह थाना में जाकर KEI कंपनी के प्रबंधक के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया।
विकास सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है और किसी के जीवन से खिलवाड़ करने का हक अधिकार किसी को नहीं है लोगों की रोजमर्रा की जरूरत है पानी और तनिक लाभ के लिए किसी के द्वारा पानी की पाइप को क्षतिग्रस्त कर देना बहुत बड़ा अपराध है।
विकास सिंह ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर पाइप की मरम्मत नहीं की गई और कालिका नगर में जलापूर्ति नहीं हुई तो मानगों के किसी भी इलाके में KEI कंपनी का काम अगर चल रहा होगा तो उसे स्थानीय लोगों के साथ बलपूर्वक बंद करा दिया जाएगा।
आज थाने में मुख्य रूप से विकास सिंह, हरकदेव प्रजापति , पंकज सुमन शर्मा, महेश सिंह, राजू प्रजापति, गोपी चौधरी, संजय दत्ता, सुरेंद्र प्रसाद, दीपांकर पोद्दार, योगेंद्र दास, अनिल कुमार, कुश सिंह, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा, मुख्य रूप से उपस्थित थे।
News by Sanu Sarkar
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!