राजधानी जयपुर से सवेरे सवेरे बड़ी खबर है। जयपुर के दूदू थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर आज सवेरे सवेरे एक साथ तीन ट्रक आपस में टकरा गए। उसके बाद तीनों में आग लग गई। जब तक मदद मिल पाती तब तक आठ भैसें और तीन आदमी जिंदा जल चुके थे। बताया जा रहा है कि जिस ट्रक ने दोनो ट्रकों को टक्क्र मारी थी। उस ट्रक में दस भैसें भी थीं। इन भैसों में से आठ भैसें जलकर राख हो चुकी हैं। इन भैसों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
आग लगने के बाद अब तीनों ट्रकों के चेचिस ही बच सके हैं। बताया जा रहा है कि तीन लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रक में जो भैसें जलकर मरे हैं, उनको ईद से पहले संभवतः कुर्बानी के लिए लिए जयपुर की ओर लाया जा था। पुलिस इस एंगल से भी जांच पड़ताल कर रही है। उल्लेखनीय है कि बकरीद पर बकरों की कुर्बानी के अलावा कई जगहों पर पाड़ों का भी गोश्त बेचा जाता है।
जिन लोगों की मौत हुई है उनके बारे में भी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। मौके पर पहुंची दूदू पुलिस ने बताया कि नेशनल हाइवे पर दूदू थाना क्षेत्र में स्थित रामनगर मोड के पास यह हादसा हुआ। दो ट्रक सड़क किनारे खड़े थे। शायद उनमें से एक ट्रक खराब था और दूसरा ट्रक चालक उसकी मदद करने के लिए रूका था। इसी दौरान सवेरे करीब साढ़े पांच बजे के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनो ट्रकों को जोरदार टक्कर मार दी। तीनों ट्रकों के डीजल टैंक फट गए और उसके बाद शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। एक ट्रक के केबिन में चालक, खलासी समेत तीन लोग फंस गए और चीखते चीखते ही उनकी जान चली गई। तीनों राख के ढेर में बदल गए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!