कुल 2848 रिक्तियों के लिए आवेदन आए 1 हज़ार
अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, जमशेदपुर के कार्यालय परिसर में जिले के विभिन्न नियोजकों से प्राप्त कुल 2848 रिक्तियों के विरूद्ध एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। उक्त मेले में TRF Limited, Jamshedpur के लिए Technician, Crane Operator, Helper, Machine & Etc के कुल 92 रिक्तियाँ, Yuba Shakti Foundation, Jamshedpur के लिए NAPS एवं BOPT के लिए कुल 60 पद, Talent Nexa Services Private Limited, Jamshedpur के लिए Welder, Fitter Dresser (Helper) का कुल 70 पदों के लिए आवेदन आए.
जबकि Stream Digital Services, Mango, Jamshedpur लिए Tele Sales Associates हेतु कुल 50 पद, Sprefecious Design Private Limited, Mango, Jamshedpur के लिए Mig Welder, Mechanical Fitter, Electrician, Computer हेतु 06 पद Drove Security Solutions Private Limited, Gamharia के लिए Security Guard के कुल 35 तथा Spardha Prakashan के लिए Writer/Editor के कुल 06 पद एवं Mitra Enterprises हेतु अलग-अलग कुल 10 पदों के रिक्तियों हेतु भाग लिया गया। इसमें योग्यता दसवी पास से लेकर इन्टरपास, स्नातक, आई०टी०आई०, डिप्लोमा, बी०टेक तक था । उक्त रोजगार मेला में लगभग 1000 अभ्यार्थियों के द्वारा भाग लिया गया। नियोजकों के द्वारा कुल 488 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट तथा कुल 116 उम्मीदवारों का चयन किया गया ।
नियोजन पदाधिकारी बम बैजु तथा कार्यालय के कर्मियों की देख-रेख में रोजगार मेला सफल संचालन किया गया ।
जमशेदपुर: जिले में 57 फीसदी मौतें हेलमेट न पहनने से ,60% बाइक सवार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!