बिल्डिंग सप्लायर ने घर में फांसी लगाई
आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला, चंपई नगर निवासी बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर दिलीप दंडपात ने अपने कमरे में फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतक सोमवार रात 11.30 बजे अपने घर लौटने के बाद सोने चला गया। इस बीच सुबह जब परिजनों ने चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोला। मृतक की मां ने कमरे के पीछे की खिड़की से झांका तो वह पंखे से लटक रहा था। आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़कर दिलीप को फंदे से उतारा गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। हालांकि, परिवार के लोग टीएमएच ले गए, पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दिलीप के दो बच्चे हैं, जिसमें एक नौ वर्ष की पुत्री तथा 3 माह का पुत्र है।
मानगो में भाई को दुकान भेज फंदे से लटक गया युवक
सुंदरनगर में किशोरी ने दी जान
परसूडीह सरजामदा निवासी अदिनी हंसदा (15) ने शाम सुंदरनगर हितकू में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए थे, लेकिन मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार, अदिनी के पिता नहीं हैं। वह मामा के घर रहती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आत्महत्या का कारण जानने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है।
पोटका में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के तिरिलडीह गांव के चुंदीडूंगरी में एक युवक ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार की है। युवक ने नए नायलॉन रस्सी को पहले नीम पेड़ में बांधा फिर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर एक बैग व साइकिल भी मिली है। बैग के अंदर एक सुसाइड नोट भी मिला।
सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपने जीवन से तंग आ गया हूं। लोंगो को काफी परेशान किया, अब परेशान नहीं करेंगे। हालांकि इसमें नाम-पता नहीं लिखा है। सूचना पाकर पोटका थाना प्रभारी बिनोद टुडू व इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम घटना स्थल पर पहुंचे एवं लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया। युवक का नाम रविराज हेंब्रम था। वह सुंदरनगर थाना क्षेत्र के हाकेगोड़ा गांव निवासी था।