नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची के विखंडन का काम बुधवार से जोर पकड़ेगा। इस मसले पर मंगलवार को निकाय चुनाव के उप निर्वाचन पदाधिकारी सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने निकायों के सामुदायिक संगठनकर्ता (सीओ) और कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) के साथ इस मसले पर बैठक की। उन्होंने इन सभी को मंगलवार को ही मानगो और जमशेदपुर के अंचलाधिकारी के पास जाकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया ताकि वे उनके बैठने आदि का इंतजाम कर दें ताकि बुधवार से मतदाता सूची का विखंडन कार्य तेजी से शुरू हो सके।
इसलिए बूथ के आकार के अनुसार मतदाता सूची बनाना होगा
उन्होंने उन्हें बताया कि 5 जनवरी 2023 को नई मतदाता सूची आने के कारण अब नये सिरे से मतदाता सूची के विखंडन की जरूरत पड़ी है। चूंकि मतदाता सूची विधान सभा वार तैयार होता है इसलिए उसके बूथ और निकाय चुनाव के बूथ के आकार में अंतर है। निकाय चुनाव के बूथ छोटे होंगे। इसलिए बूथ के आकार के अनुसार मतदाता सूची बनाना होगा।
कुमार ने उन्हें बताया कि इस कार्य में उन्हें कुछ शिक्षकों का सहयोग मिलेगा, जिनके पास इस कार्य का अनुभव है और जिन्होंने पिछले साल मतदाता सूची का विखंडन किया था। 17 जून तक ही यह काम पूरा करने का निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग ने दे रखा है। दरअसल मजबूरी में यह दायित्व सीओ और सीआरपी को दिया गया है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराने पर रोक लगा रखी है। और वही चुनाव कराने के विशेषज्ञ रहे हैं। इसके कारण समस्या हो रही है।
10 जुलाई तक होगा मतदाता सूची का प्रकाशन
निकाय चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जुलाई तक कर देना है। मतदाता सूची का विखंडीकरण 5 से 17 जून, मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 19 जून को, दावा-आपत्ति प्राप्त करना 01 जुलाई तक, दावा-आपत्ति का निराकरण एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जुलाई तक करना है।
ट्रिपल टेस्ट पर चुप्पी, वोटर लिस्ट में तेजी
मतदाता सूची तैयार करने को लेकर शहर में एक चर्चा है कि जब जमशेदपुर में निकाय चुनाव के लिए सबसे जरूरी चीज ट्रिपल टेस्ट ही नहीं हुआ है, तो मतदाता सूची तैयार कर क्या होगा। क्योंकि बिना पिछड़ों की आबादी तय किए और उन्हें वार्ड में आरक्षण दिए बिना चुनाव तो संभव है नहीं। हालांकि कहने वाले कह रहे कि वोटर लिस्ट तैयार रहेगा तो ट्रिपल टेस्ट होते ही जल्द चुनाव हो सकेगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!