
एसडीएसएम स्कूल में मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के सहयोग से सीबीएसई की ओर से एफएलएन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और जी-20 के अंतर्गत रविवार को राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी, विद्यालय अध्यक्ष दिवाकर सिंह और स्कूल के प्रिंसिपल मौसमी दास ने किया। इस दौरान जी-20 और एनईपी की मूल बातों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य भर के 53 से अधिक स्कूलों के छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी (प्रश्नोत्तरी) और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 45 स्कूल प्रधानाचार्यों और उप प्रधानाचार्यों के साथ-साथ 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता सरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची तथा उपविजेता दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद रहा। चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता बाल्डविन फार्म एरिया जमशेदपुर तथा उपविजेता डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टूपुर जमशेदपुर रहा। प्राचार्या मौसमी दास ने कहा कि सम्मेलन का आयोजन कर विद्यालय गौरवान्वित हुआ है। जी-20 के तहत सम्मेलन का थीम वसुधैव कुटुंबकम- एक वसुधा, एक परिवार, एक भविष्य है। जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने एफएलएन तथा नई शिक्षा नीति के तहत चार बातों पर जोर देते हुए कहा कि सभी बच्चे समान परिस्थितियों से नहीं आते।
बच्चों को शिक्षण अधिगम सामग्री द्वारा सीखाया जाना आवश्यक
बुनियादी शिक्षा में उनके पोषण पर भी ध्यान देना चाहिए। मनोरंजक वातावरण में शिक्षण कार्य संपन्न कराया जाए। विद्यालय की प्रार्थना मां की लोरी का संस्कृत रूप है, जो शांति, सद्भाव प्रेम और ममता का प्रतीक है। उन्होंने इच्छा जताई कि एसडीएसएम विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाए। जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी ने कहा कि जी-20 का उद्देश्य समग्र, न्यायसंगत एवं अधिगम्य शिक्षा सुनिश्चित करना है। 26 वर्ष के बाद शिक्षा की बुनियादी संरचना परिवर्तित हुई है। अतः बच्चों को शिक्षण अधिगम सामग्री द्वारा सीखाया जाना आवश्यक है। विद्यालय अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने अतिथियों को सम्मानित किया। सम्मेलन में झारखंड विधानसभा के पूर्व सदस्य और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में शिक्षाविद् और पूर्व प्राचार्य ललिता सरीन, शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ. सुचेता भुइयां, पत्रकार अंतरा बोस, हेड टीक्यूएम अंकुर गंडोत्रा, प्रिंसिपल सह डीटीसी रामगढ़ डॉ. उर्मिला सिंह, प्रिंसिपल सह सीसी धनबाद डॉ. सरिता सिन्हा, प्रिंसिपल सह सीसी व डीटीसी बोकारो सूरज शर्मा, प्रिंसिपल सह सीसी धनबाद डॉ. सुबोश्री सरकार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!