यूट्यूब के जरिए हुए प्यार की खातिर राजस्थान के अलवर की रहने वाली नाबालिग लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने झारखंड के साहिबगंज पहुंच गई। पता चला कि नाबालिग लड़की और लड़के के बीच यूट्यूब के जरिए दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों ने नंबरों का आदान-प्रदान किया और व्हाट्सएप पर वीडियो-ऑडियो कॉल होने लगा। दोनों घंटो फोन पर भी घंटों बातें करते थे। अलवर में नाबालिग के लापता होने की शिकायत पर राजस्थान पुलिस ने एक्शन लिया। साहिबगंज के मिर्जाचौकी से नाबालिग बच्ची को बरामद किया वापस ले गई। घटना को लेकर चर्चा का बाजार गरम है।
यूट्यूब वीडियो के जरिए हुई थी दोस्ती
इधर, मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद स्थानीय युवक को बांड पर छोड़ दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अलवर की एक नाबालिग लड़की को यूट्यूब पर वीडियो देख मिर्जाचौकी के पिंडरा के एक युवक से दोस्ती हो गई। देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के बीच व्हाट्सएप पर वीडियो चैट, कॉल और नार्मल कॉल पर बात का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों आपस में मिलने की बात कहने लगे। युवक ने राजस्थान पहुंचने में असमर्थता जताई तो नाबालिग लड़की राजस्थान के अलवर थाना क्षेत्र से भाग कर उससे मिलने बीते 8 जून को मिर्जाचौकी पहुंच गई। दोनों मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में साथ रहने लगे। उधर, लड़की के परिजनों ने अलवर थाना में लड़की के लापता होने का मामला दर्ज करवाया।
टेक्निकल सेल की मदद से पहुंची पुलिस
राजस्थान पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से जांच के क्रम में पता लगाया कि लड़की साहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में है। अलवर थाना की पुलिस एएसआई हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल मंजू व मनीष कुमार ने शनिवार की देर रात लड़की के एक परिजन को साथ लेकर सड़क मार्ग से मिर्जाचौकी थाना पहुंचा। मिर्जाचौकी थाना के एएसआई सोलाय सुंडी की मदद से अलवर पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग लड़की को पिंडरा गांव से बरामद कर लिया ।
युवक को पूछताछ के लिए मिर्जाचौकी थाना ले आया। राजस्थान पुलिस रविवार की सुबह नाबालिग लड़की को अपने साथ लेकर राजस्थान रवाना हो गई। युवक को पीआर बांड पर स्थानीय पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। इधर, इस घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि युवक को पुलिस ने बांड बनवाकर छोड़ दिया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!