कई बार हम जाने-अनजाने घर में ऐसी वस्तुएं रख देते हैं जिनके कारण घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है और ये चीजें हमारी कंगाली का कारण भी बन जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कई चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें खिड़की के पास रखना हानिकारक हो सकता है. आइए जानते हैं कौनसी हैं वे वस्तुएं जिन्हें खिड़की के पास नहीं रखना चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की खिड़कियों से तार हमेशा दूर होना चाहिए. कभी भी ध्यान रहे डिश, एंटीना आपके घर की खिड़की के बाहर नहीं होना चाहिए. क्योंकि इनके होने से आपकी जिंदगी उन तारों की तरह ही उलझ जाती है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी खिड़की की दिशा दक्षिण या पश्चिम नहीं होनी चाहिए. क्योंकि जिस तरीके से पश्चिम दिशा में सूर्य अस्त होता है अगर आपकी खिड़की की दिशा पश्चिम है तो यह आपके लिए नकारात्मक प्रभाव आपके गृहस्थ जीवन में डाल सकती है.
- वास्तु शास्त्र का कहना है कि कभी भी आपके घर की खिड़कियां व दरवाजों से आवाज नहीं आनी चाहिए. अगर आपकी खिड़की और दरवाजे से आवाज आती है या वह जमीन से टकराते हैं तो आप इसकी तुरंत मरम्मत करवा लीजिए.
- अगर आपके घर पर खिड़की के पास आपका बेड रखा है तो उसकी जगह आप तुरंत बदल लीजिए. क्योंकि इससे पति-पत्नी के आपसी रिश्तों में खटास आ सकती है.
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!