कहा- ‘हाता-हल्दीपोखर के बंद पड़े नए फीडर के कार्य को अविलंब शुरू किया जाए’
पोटका क्षेत्र संख्या-12 के ज़िला परिषद् सदस्य सूरज मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज 10 जून को विद्युत महाप्रबंधक से मिलकर विभिन्न ज्वलनशील समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा। जिला पार्षद सूरज मंडल ने कहा कि परिषद संख्या 12 के विभिन्न पंचायतों, जैसे हल्दीपोखर पूर्वी, हल्दीपोखर पश्चिमी, रसुनचोपा, हेंसडा, गंगाडीह, पोडाडीह,पोटका,जुडी तथा सानग्राम में बिजली के खंभे एवं तार जर्जर अवस्था में हैं, जिनको चिन्हित कर अविलंब बदलने की जरूरत है, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न घटित हो। वहीं कई महीनों से बंद पड़े हाता-हल्दीपोखर के नए फीडर के कार्य को शुरू कर बिजली संचालित की जाए, क्योंकि निरंतर ग्रामीणों का यही कहना है कि शहरी क्षेत्र की तर्ज पर बिजली बिल वसूला जा रहा है, परंतु सुविधा ग्रामीण स्तर पर मिल रही है।
मस्ती की पाठशाला- “बाल रंग शिविर”| Mashal News
बीच सड़क, तालाब, नहर, भीड़ भाड़ इलाके, एवं घर के ऊपर जा रहे हाईटेंशन तार को जाली देकर कवर किया जाए या जगह बदले जायं
ज़िला पार्षद ने मांग की है, कई जगहों पर तार जमीन से कुछ ही दूरी पर लटक रहे हैं, जिस कारण आए दिन दुर्घटना की आशंका लगी रहती है। इसमें सुधार करने की आवश्यकता है और कई घरों के आस-पास या ऊपर में भी हाईटेंशन तार जा रहे हैं, जिसको जाली से कवर किया जाए या जगह बदल कर लगाया जाए। तलाब, सड़क, नहर , हाट बाजार भीड़ भाड़ के ऊपर जा रहे हाईटेंशन तार पर अविलंब सुरक्षा कवर लगाया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में डूमरिया पार्षद पार्वती मुंडा, पोटका 11 के पार्षद हिरण्यम दास, अंश 13 की पार्षद सबिता सरदार, डोमजूड़ी पंचायत के मुखिया अनीता मुर्मू ,भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार, शौर्य यात्रा समिति के सदस्य सौरभ मंडल, उमेश सिंह ,प्रकाश सरदार, विशाल कुमार आदि शामिल थे।
जमशेदपुर:स्कूलों में गर्मी छुट्टी 12 दिनों तक बढ़ाने की मांग
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!