अपने भाषण में श्री मुंडा ने कुड़मी समाज के खिलाफ काफ़ी अशब्दों का प्रयोग किया था
कुड़मी समाज ने प्रेमशाही मुंडा के खिलाफ चांडिल थाना में दर्ज करवाया दंगा भड़काने का मामला. आरोप लगाया कि यह लोग चाहते हैं कि मणिपुर जैसा दंगा झारखंड में हो, लेकिन कुड़मी समुदाय उनके मनसूबों को कभी सफल नहीं होने देगा.
ज्ञात हो कि पिछले दिनांक 04 जून को आदिवासी आक्रोश जनसभा के दौरान संविधान निर्माता एक बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के फोटो के सामने अपने भाषण में कुड़मी समाज के खिलाफ काफ़ी अशब्दों का प्रयोग किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुड़मी लोगों को जाहेर थान में ले जाकर बलि देनी होगी.
कुड़मी समाज को रोक सको, तो रोक लो-हरमोहन महतो | Mashal News
साहेरबेड़ा के देवाशीष महतो ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जाकर मामला दर्ज करवाया
देवाशीष महतो ने कहा, “कुड़मी समुदाय अपने समुदाय को ST सूची में शामिल करवाने के लिए संवेधानिक लड़ाई लड़ रहा है. हमारा डिमांड किसी समुदाय से नहीं है. सरकार से है. यदि किसी को यह डर लगता है कि कुड़मी समुदाय अगर ST बन जाता है, तो उनका हक़ मारा जाए. लेकिन ऐसा नहीं है. यदि कुड़मी ST में शामिल हो जाता है, तो आरक्षण का दायरा भी बढेगा और यह क्षेत्र 5वीं अनुसूची से 6ठी अनुसूची में शामिल हो जाएगा.”
प्रेमशाही मुंडा के भाषण के वीडियो क्लिप की सत्यता की जांच करते हुए दोषी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग
कहा गया कि कुड़मी समुदाय अन्य झारखंडी समुदायों के साथ वर्षों से सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से सामंजस्य के साथ रहते हुए आया है. आपस में कभी कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ है. अभी कुछ राजनैतिक पार्टियां और नेता अपने निहित राजनैतिक स्वार्थ के लिए झारखंडी समुदायों को आपस में लड़ाने में लगा हुए हैं. यही लोग पहले झारखंड में सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर हिन्दू-मुस्लिम करने में लगे हुए थे. जब हिन्दू मुस्लिम करने में असफल हुए, तो झारखंडी समुदायों को आपस में लड़ाने में लगी हुए हैं, लेकिन इनलोगों का मनसूबे कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. छोटानागपुर को मणिपुर नहीं बनने देंगे.
एफआईआर में कहा गया है कि प्रेमशाही मुंडा के भाषण के वीडियो क्लिप की सत्यता की जांच करते हुए दोषी के खिलाफ भारतीय दंड सहिता के तहत मामला दर्ज किया जाए.
जमशेदपुर: जेबीवीएनएल से बिजली खरीदने की तैयारी कर रही टाटा यूआईएसएल
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!