
मानगो में बिजली पानी के लिए हाहाकार, जनता त्रस्त, सरकार व अधिकारी मस्त,मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ने बिजली व्यवस्था में सुधार हेतु विद्युत महाप्रबंधक को लिखा पत्र, महाप्रबंधक ने दिलाया जल्द सुधार का भरोसा. मानगो की लचर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ने मानगो वासियों का जीना दूभर कर रखा है। गत एक पखवाड़े से बिजली की आंख मिचौली जारी है।
कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता से संपर्क स्थापित करना टेढ़ी खीर है और यदि संपर्क होता भी है तो वही रटा रटाया जवाब, “हम लगे हुए हैं, काम जारी है, जल्द सुधार होगा” आदि आदि।पता नहीं, सरकारी विभागों द्वारा आग लगने पर कुंआ खोदने की दुष्प्रवृत्ति कब खत्म होगी?सरकार व चयनित प्रतिनिधि को इससे न तो पहले मतलब था ना अब है।वे चुनरी में लगे दाग धोने में व्यस्त हैं।
मानगो विकास समिति ने विद्युत महाप्रबंधक जमशेदपुर को पत्र लिखकर भयंकर स्थिति से अवगत कराया है। समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने सरकारी अधिकारियों की एकांउंटेबिलिटी का प्रश्न उठाते हुए जल्द सुधार की चेतावनी दी है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने माँग की है कि फिक्ड मीटर चार्ज के नाम पर जो राशि ली जा रही है,जब आपूर्ति ही नहीं तो मीटर को अपने खर्च पर प्रदर्श के रूप में रखने का शुल्क क्यों?
साथ ही जब विभाग बिजली की आपूर्ति करने में अक्षम है तो इतने सारे अधिकारी, कर्मचारी, मिस्त्री आदि भारी भरकम लाव लश्कर का बोझ जनता क्यों वहन करे? सचिव से लेकर निचले पायदान पर कार्यरत सभी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाना चाहिए। समिति ने दो दिनों का समय देते हुए कहा है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है तो अगले सप्ताह कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। आवश्यक हुआ तो कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!