धरती आबा बिरसा मुंडा की पूण्यतिथि पर टाटा से कलिंगनगर (ओड़िशा) तक की 12 दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत
खैरबनी में प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट ट्रीटमेंट प्लांट, मनपीटा में हैवी विकल मोटर ट्रेनिंग सेंटर व टाटा से कलिंगानगर तक टाटा द्वारा बनाये जा रहे 286 किमी बनाये जा रहे डेवलपमेन्ट कोरिडोर के खिलाफ झारखंड पुनरुत्थान अभियान, झारखंड जनतांत्रिक महासभा, सामुटोला ग्राम सभा और मनपीटा ग्राम सभा द्वारा आज 9 जून को धरती आबा बिरसा मुंडा की पूण्यतिथि पर टाटा से कलिंगनगर (ओड़िशा) तक की 12 दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत की गई.
ग्राम सभा की अवहेलना बर्दाश्त नहीं-कृष्णा लोहार
पदयात्रा आज खैरबनी प्रस्तावित कचड़ा प्लांट से सुबह 10 बजे प्रारम्भ हुआ. प्रस्तावित कचड़ा प्लांट से पदयात्रा प्रारम्भ होकर मनपीटा में प्रस्तावित हैवी विकेल मोटर ट्रेनिंग सेंटर क्षेत्र से होकर बिरसानगर स्थित बिरसा मुंडा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर साकची बिरसा चौक स्थित बिरसा मुंडा की मूर्ति को माल्यार्पण कर पदयात्रा आगे करनडीह की ओर निकल गई. इस क्रम में साकची में एक छोटी सी सभा की गई. सभा को सम्बोधित करते हुए कृष्णा लोहार और कुमार चंद्र मार्डी ने कहा कि पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य यही है कि खैरबनी में कचड़ा प्लांट और मनपीटा में हैवी व्हीकल मोटर ट्रेनिंग सेंटर, जो बिना ग्राम सभा की मंज़ूरी के ही स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है.
खैरबनी में कचड़ा निस्तारण प्लांट का ग्रामीण क्यों कर रहे हैं विरोध ? | Mashal News
धरती आबा की धरती में अब और विस्थापन झारखंडी समुदाय नहीं झेलेगा-कुमार मार्डी
पदयात्रा टाटा से कलिंगानगर तक टाटा द्वारा बनाये जा रहे 286 किमी बनाये जा रहे डेवलोपमेन्ट कोरिडोर के खिलाफ है. धरती आबा की धरती में अब और विस्थापन झारखंडी समुदाय नहीं झेलेगा. विकास का लड्डू जिसमे हमलोगों को सिर्फ विस्थापन मिलता है वह लड्डू हमलोगों को और नहीं चाहिए.
पदयात्रा में लक्ष्मी महतो, संगीता महतो, कविता महतो, सितोला महतो, रानीता सोरेन वार्ड सदस्य , सरिता हो वार्ड सदस्य, पिंकी हो, चित्रसेन सिंकू, सन्नी सिंकू, कृष्णा लोहार, कुमार चंद्र मारडी, सोमनाथ पाडेया, दीपक रंजीत, लक्ष्मण लोहार, प्रभाकर हांसदा, उत्तम महतो, धनंजय महतो, झंटू महतो, आदि लोग शामिल थे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!