सुवर्णरेखा व खरकाई नदी की जमीन बेचने के साथ-साथ शहर के भू-माफिया कदमा में तालाब व सोनारी में नाले को भरकर प्लॉटिंग कर रहे हैं। शहर के सबसे पॉश माने जाने वाले इस इलाके में 1000 से 1200 वर्गफीट का प्लॉट बनाकर बिक्री की जा रही है।
भू -माफिया व स्थानीय पुलिस की सांठगांठ से धड़ल्ले से मकन निर्माण कार्य भी चल रहा है। यहां 10 लाख रुपए प्रति कट्ठा की दर की सरकारी भूमि बेची जा रही है। दोनों स्थानों पर कई बड़े मकान बन चुके हैं और कई भवनों का काम चल रहा है। तालाब आधा बचा है तो नाला सिकुड़कर नाली में तब्दील हो गया है।
कदमा में दो बीघा के तालाब को भरकर बेच रहे माफिया
कदमा भाटिया बस्ती गंगा पथ घोड़ा मंदिर के समीप करीब 2 बीघा में फैले सरकारी तालाब के अधिकांश हिस्से को पाटकर 8 लाख रुपए/कट्ठा की दर से बिक्री की जा रही है। भू माफियाओं ने लोगों से एडवांस के तौर पर 1-1 लाख रुपए भी लिया है। अक्टूबर 2000 में यहां बन रहे अवैध मकान तोड़े गए थे।
सोनारी में प्लॉटिंग के लिए नाले के किनारे लगे पेड़ काटे
सोनारी आशियाना गार्डन के पास करीब 20 कट्ठा सरकारी भूमि टाटा लीज का हिस्सा थी, पर 2005 में लीज नवीकरण के दौरान इस लीज से बाहर कर दिया गया। इसपर बस्ती बस गई। अब बस्ती के इंट्री प्वाइंट पर दाहिने छोर पर बहने वाले नाले को पाटकर प्लॉट बनाकर बेची जा रही हैं। भूमि पर लगे 9 पेड़ों को भी काट दिया गया है।
मौखिक हो रहा सौदा
जमीन की खरीद-बिक्री मौखिक तौर पर या एग्रीमेंट पर हो रही है। यदि अंचलाधिकारी की ओर से थाना प्रभारी को पत्र लिखा जाता है तो पुलिस कार्रवाई नहीं करती है और मकान का निर्माण जल्द पूरा हो जाता है।
एक बार मकान का निर्माण होने के बाद अंचलाधिकारी कार्यालय बिना बीपीएलईवाद दायर किए उसे तोड़ नहीं सकता। अंचलाधिकारी कोर्ट का फैसला खिलाफ आने के बाद भी कोर्ट में कानूनी लड़ाई चलती रहती है।कदमा व सोनारी की जिस सरकारी भूमि का आप उल्लेख कर रहे हैं उसकी जानकारी मुझे है। मैंने भूमि का निरीक्षण किया है। सोनारी में अतिक्रमण की जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। -पीयूष कुमार सिन्हा, एसडीओ
ये लोग बेच रहे तालाब
गोकुल प्रमाणिक, बाबू प्रमाणिक, अशोक सिंह, अविनाश पांडे, संतोष सिंह, बंटी शर्मा, सूरज, अमित गिरी व आनंद पांडे। यह सूची प्रशासन के पास है।
ये कर रहे नाले की बिक्री
अविनाश पांडे, संतोष सिंह, बंटी शर्मा, सूरज, अमित गिरी व आनंद पांडे। इनके कांग्रेस से जुड़े होने की बात भी सामने आई है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!