झारखंड पुनरुत्थान अभियान के चित्रसेन सिंकू (पूर्व सांसद) के संग पूरी टीम पहुंची खैरबनी
झारखंड पुनरुत्थान अभियान के तहत 9 जून को बिरसा मुंडा की पूण्यतिथि के दिन खैरबनी से ओडिशा के कलिंगनगर तक की पदयात्रा प्रारम्भ होगी, जिसका समापन 20 जून को होगा. इसी को लेकर आज शहर के निर्मल भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन अभियान द्वारा किया गया और फिर इसके उपरान्त पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू और संयोजक सन्नी सिंकू एवं अभियान की टीम खैरबनी गाँव में प्रस्तावित कचड़ा प्लांट पंहुची. इस दौरान इस मामले पर विशद् चर्चा हुई.गाँव पहुंचकर पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू ने कहा कि धारती आबा शहीद बिरसा मुंडा की पुण्य तिथि 09 जून को पदयात्रा का आरंभ खैरबनी, सामूटोला और गाँव मनपीटा से होगा और कलिंगानगर में इसका समापन होगा.
पदयात्रा की शरूआत खैरबनी-सामुटोला की जाएगी
उन्होंने कहा कि दोनों जगह पर झारखंडी समुदायों के ऊपर विस्थापन का खतरा दिख रहा है. इसके खिलाफ गाँव के लोग गोलबंद हैं. उन्होंने इस आन्दोलन को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि एकजुट होकर अपने वजूद के लिए संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है. पूर्व संसद चित्रसेन सिंकू ने कहा कि जबरदस्ती यहाँ कचड़ा निस्तारण संयंत्र और हैवी व्हीकल्स ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाता है तो पूरे कोल्हान में इसका विरोध किया जाएगा.
इस दौरान पूर्व संसद चित्रसेन सिंकू के साथ सन्नी सिंकू, अमृत माझी, डेमका सोय, कृष्णा लोहार, सोमनाथ पाड़ेया, दीपक रंजीत, ग्राम प्रधान रामचरण कर्मकार, ग्राम प्रधान दिकू मेलगांडी एवं समस्त ग्रामीण वासी मौजूद थे।
जमशेदपुर : जमीन नहीं मिलने के कारण दो अस्पतालों का निर्माण लटका
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!