साकची थाना कांड सं0-105/23, दि0- 03/06/23, धारा 25(1-B)a 26 आर्म्स एक्ट 1959, दिनांक- 03/06/2023 को संध्या विशेष गश्ती के क्रम में वादी पु0अ0नि0 जितेन्द्र राम, साकची थाना, जमशेदपुर को आसूचना संकलन के क्रम में साकची थाना अंतर्गत जुबली पार्क गेट नं0-01 के पास एक लड़का के पास में अवैध हथियार होने की सूचना मिली । उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के क्रम में वादी पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार राम, साकची थाना जमशेदपुर के द्वारा जुबली पार्क गेट नं0- 01, साकची से प्राथमकी अभियुक्त (1) सागर प्रताप सिंह, उम्र 23 वर्ष, पिता- अमर प्रताप सिंह, पता- हो0नं0- 4/4, त्रिवेणी काम्प्लेक्स नियर वासु विल्ला, राजेन्द्र नगर, थाना- ओलीडीह ( मानगो ) जिला- पूर्वी सिंहभूम के • पास से एक अवैध हथियार देशी निर्मित पिस्टल, दो 7.65 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। कांड के अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। कांड अनुसंधान अंतर्गत है ।
1. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
(1) सागर प्रताप सिंह, उम्र 23 वर्ष, पिता- अमर प्रताप सिंह, पता हो0नं0- 4/4, त्रिवेणी काम्प्लेक्स नियर राजेन्द्र नगर, थाना- ओलीडीह ( मानगो ) जिला- पूर्वी सिंहभूम । वासु विल्ला,
2. बरामद सामानों की विवरणी-
(1) एक अवैध हथियार देशी निर्मित पिस्टल, दो 7.65 जिंदा कारतुस, (2) एक काले रंग का पल्सर मोटरसाईकिल रजि0 नं0- JH 05AN 4192
(3) एक विवो कंपनी का Y22 मोबाईल ।
3. छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नाम-
(1) पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार राम, (2) पु0अ0नि0 दीपक कुमार मौर्य,
(3) पु0अ0नि0 बालकृष्ण,
(4) आरक्षी 1970 प्रीतम कुमार तिर्की,
(5) आरक्षी 397 मधुसुदन अहीर, –
(6) आरक्षी 326 सैय्यद सलमान अख्तर, (7) आरक्षी 1624 अनिल कुमार महतो, साकची थाना, जमशेदपुर।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!