उपायुक्त ने बच्चों से उनके लक्ष्य पर की चर्चा
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा जिले में 10वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा के इंटर आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय टॉपर को मोमेंटो एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेम्ब्रम, जिला नियोजन पदाधिकारी एवं सभी बच्चों के अभिवावक उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने बच्चों से उनके लक्ष्य पर चर्चा कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने तथा बेहतर प्रदर्शन करने हेतु कई बिन्दुओं पर चर्चा कर सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जिले में 10वीं कक्षा का रिजल्ट बेहतर (96%) आने पर उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम प्रशस्ति-पत्र प्राप्त हुए है। इस दौरान 10वी कक्षा के छात्र-छात्राओं के द्वारा उपायुक्त को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया, वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपायुक्त ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ एवं उनके अभिवावक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को शुभकामनायें दी।
कक्षा एवं विषयवार उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं कई सूची
⬛ 10वीं कक्षा- जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्र छात्राएं
01. रश्मिता पति (सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सरायकेला)
02. धर्मवीर प्रधान ( प्रस्तावित हाई स्कूल सिदाहीह)
03. वर्षा सिंह (सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सरायकेला)
⬛ बारहवीं कक्षा- जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्र छात्राएं
▪️साइंस
01. रोशन महतो ( एनआर गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल, सरायकेला)
02. सुजीत कु. महतो ( सिंहभूम कॉलेज चांडिल)
03. प्रकाश महतो (सिंहभूम कॉलेज चांडिल)
▪️आर्ट्स
01. तुषार अग्रवाल (S E रेलवे इंटर कॉलेज सिनी)
02. सुहेब अंसारी (इंटर कॉलेज तिरूल्डीह)
03. रोहित टूडू (एस एस प्लस हाई स्कूल गम्हरिया)
▪️कॉमर्स
01. अंकिता सिंह (श्रीराम इंटर कॉलेज आदित्यपुर)
02. चित्र चटर्जी (श्रीराम इंटर कॉलेज आदित्यपुर)
03. सुफल टुडू (छोटा नागपुर कॉलेज हेंसल)
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!