बढ़ते कोरोना के बीच ये राहत देने वाली खबर है | अब संक्रमित व्यक्तियों में omicron की पहचान करने में ज्यादा वक्त नही लगेगा | स्वास्थय मंत्री की कोरोना पे ख़ास नज़र है |
2 घंटों में पता लग जाएगा ओमिक्रोन संक्रमण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने असम के डिब्रूगढ़ में एक नई तरह की Corona Kit तैयार की गयी है | इस kit के द्वारा omicron संक्रमण का सिर्फ 2 घंटों में पता लगाया जा सकता है |
पुराना kit कैसा है ?
देश भर में अबतक कुल 33 मामले omicron के सामने आ चुके हैं और ये आंकड़े अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है | अभी तक जो कोरोना टेस्ट के लिए बाज़ार में उपलब्ध है उस kit से omicron का पता लगाने में 3 से 4 दिन का समय लग जाता है लेकिन ये नया kit समय की काफी बचत करेगा |
हो पायेगा सही समय पे इलाज
मात्र 2 घंटे में omicron संक्रमण पता चलने से मरीजों का इलाज सही समय में और जल्द से जल्द शुरू किया जा सकेगा| इससे शीघ्र इलाज से मरीजों के संक्करमण को बढ़ने डॉक्टर्स रोक सकेंगे और कई मरीजों की जान बचायी जा सकेगी |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!