सभी 6 रैयत आउटसोर्ससिंग पर बहाल होंगे, ग्रामीणों ने जताई खुशी
पटमदा के माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण स्थल में भूमि से संबंधी रैयतों को आज आउटसोर्सिंग पर बहाली हेतु नियुक्ति-पत्र का वितरण किया गया । उपायुक्त के आदेशानुसार आयोजित ग्राम सभा में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिन्दी, सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सीओ चंद्रशेखर तिवारी व बीडीओ अरविंद बेदिया, सीएचसी प्रभारी डॉ. क्रिस्टोफर बेसरा, डॉ. सोमेन दत्त तथा प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन एवं मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य ग्राम पंचायत बिडरा एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
वर्षों पुरानी मांग पूरी होते देख ग्रामीण काफी खुश दिखे
उपायुक्त के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद सिविल सर्जन ने ग्रामीणों को प्रशासन की भावनाओं से अवगत कराया। ग्रामीणों की सहमति मिलने पर विधायक एवं सिविल सर्जन के हाथों नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। वर्षों पुरानी मांग पूरी होते देख ग्रामीण काफी खुश दिखे। संजय कुमार दत्त, शुक्ला दत्त, भागवत दत्त, सुशेन दत्त, सतीनाथ सेन व सौमित्र सेन को नियुक्ति पत्र मिला है। एक महिला को छोड़कर (इनका पदस्थापन सीएचसी पटमदा में होगा) अन्य सभी की प्रतिनियुक्ति जमशेदपुर के अर्बन हेल्थ एवं वेल्नेस सेंटर में की गई है।
अभी 13 में से 6 जमीनदाताओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है
सिविल सर्जन ने आश्वस्त किया कि अभी 13 में से 6 जमीनदाताओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है. जैसे ही अन्य अर्बन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर हैंडओवर होंगे, अन्य भूमिदाताओं को भी नियोजित कर लिया जाएगा।ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों के साथ वार्ता होने पर अस्पताल को अब सुगमता से चलाने में सहूलियत होगी, स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ साथ स्टाफ क्वार्टर का भी अब सदुपयोग हो सकेगा।
विधायक श्री कालिंदी ने ग्रामीणों की मांग पूरी होने पर प्रशासन के प्रति आभार जताया एवं कहा कि सीएचसी में विधायक निधि से गर्भवती महिलाओं के लिए एक अल्ट्रासाउंड मशीन तथा ब्लड जांच के लिए ऑटो एनालायजर मशीन अधिष्ठापित करायेंगे। साथ ही विधायक निधि से ही शिलापट्ट अधिष्ठापन की बात कही गयी, जिसमें सभी जमीनदाताओं के नाम लिखे जाएंगे।
जमशेदपुर: खासमहल की जमीन कब्जा के आरोप से पंचायत समिति सदस्य बरी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!