IPL 2023 अब अपने खिताबी मुकाबले तक पहुंच गया है। शुक्रवार को हुए क्वालिफायर-दो के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 62 रन से हरा दिया। इसके साथ ही गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच गई है। इसे अब अजब संयोग ही कहें कि आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत जिस जगह और जिस मुकाबले के साथ हुई थी, उसी जगह और उन्हीं दो टीमों के बीच मुकाबले के साथ इसका अंत होगा। (CSKVsGT)
दरअसल, आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ हुई थी। उस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 178 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया था। अब यही दोनों टीमें फाइनल में भी पहुंची हैं। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। एक तरफ जहां डिफेंडिंग चैंपियंस हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस होगी तो दूसरी तरफ चार बार की चैंपियन महेंद्री सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स होगी।
दोनों ही टीमों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। लीग राउंड में यही दो टीमें अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर रही थीं। गुजरात 20 अंकों के साथ शीर्ष पर थी, जबकि चेन्नई 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब ये दोनों टीमें भिड़ेंगी तो हर एक फैंस की सांसें इसी मुकाबले पर टिकी होंगी। सीएसके को जहां हर एक मैदान पर धोनी की वजह से काफी सपोर्ट मिला है और फैंस ने उन्हें हर जगह होम ग्राउंड जैसा महसूस कराया, वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल होंगे, जिन्होंने इस सीजन तीन शतक से सबका दिल जीत लिया।
इस आईपीएल में गुजरात टाइटंस का सफर
31 मार्च: CSK को 5 विकेट से हराया
4 अप्रैल: DC को 6 विकेट से हराया
9 अप्रैल: KKR 3 विकेट से जीता
13 अप्रैल: PBKS को 6 विकेट से हराया
16 अप्रैल: RR 3 विकेट से जीता
22 अप्रैल: LSG को 7 रन से हराया
25 अप्रैल: MI को 55 रन से हराया
29 अप्रैल: KKR को 7 विकेट से हराया
2 मई: DC 5 रन से जीता
5 मई: RR को 9 विकेट से हराया
7 मई: LSG को 56 रन से हराया
12 मई: MI 27 रन से जीता
15 मई: SRH को 34 रन से हराया
21 मई: RCB को 6 विकेट से हराया
क्वालिफायर-1
CSK ने GT को चेपक में 15 रन से हराया
क्वालिफायर-2
GT ने MI को अहमदाबाद में 62 रन से हराया
इस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर
31 मार्च: GT से 5 विकेट से हारा
3 अप्रैल: LSG को 12 रन से हराया
8 अप्रैल: MI को 7 विकेट से हराया
12 अप्रैल: RR से 3 रन से हारा
17 अप्रैल: RCB को 8 रन से हराया
21 अप्रैल: SRH को 7 विकेट से हराया
23 अप्रैल: KKR को 49 रन से हराया
27 अप्रैल: RR से 32 रन से हारा
30 अप्रैल: PBKS से 4 विकेट से हारा
3 मई: LSG के खिलाफ मैच बारिश से रद्द
6 मई: MI को 6 विकेट से हराया
10 मई: DC को 27 रन से हराया
14 मई: KKR से 6 विकेट से हारा
20 मई: DC को 77 रन से हराया
क्वालिफायर-1
CSK ने GT को चेपक में 15 रन से हराया
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!