सुदूर ग्रामीण इलाकों से गरीब-मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने कॉलेजों में नामांकन लेते हैं
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की झारखंड राज्य कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति गंगाधर पांडा से मिला और राज्य कमिटी का मुखपत्र ‘अग्रगामी’ भेंट किया और CUET के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय में यूजी प्रथम सेमेस्टर मे नामांकन लिए जाने को रद्द करने की मांग की। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रिंकी बंसरीयार ने कहा कि यह कॉमन एंटरेंस टेस्ट एक भारी रकम के साथ आवेदन से प्रारंभ होते हुए आगे कई सारी समस्याओं को उत्पन्न करने जा रहा है, जो कि पूर्णतः छात्र एवं शिक्षा विरोधी है। कोल्हान प्रमंडल के लगभग सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में सुदूर ग्रामीण इलाकों से गरीब-मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने कॉलेजों में नामांकन लेते हैं।
ध्यातव्य
(i) ऐसे में छात्रों का एक बहुत बड़ा समूह सर्वप्रथम तो उचित जानकारी न होने से सीयूईटी का आवेदन ही नहीं कर पाए।
(ii) बहुत सारे छात्र इतनी ज्यादा आवेदन का रकम रखे जाने के कारण आर्थिक तंगहाली से आवेदन नहीं कर पाए।
(iii) आज भी सुदूर ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट, डाटा पैक एवं स्मार्टफोन सभी के पास सुलभ नहीं होने की वजह से भी सीयूईटी के लिए आवेदन नहीं कर पाए।
(iV) चूँकि अलग-अलग राज्यों में छात्रों के शिक्षा का स्तर भी अलग-अलग है, किंतु पूरे देश भर में एक ही कॉमन टेस्ट होने की वजह से सभी छात्रों के साथ न्याय भी नहीं हो पाएगा।
छात्र हित को ध्यान में रखते हुए CUET को रद्द किए जाने एवं छात्रों के हित में चांसलर पोर्टल के द्वारा यूजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन नहीं लिए जाने की मांग की गई। कहा गया कि इससे हजारों छात्र शिक्षा से वंचित हो जाएंगे।संगठन द्वारा मांगें न माने जाने की स्थिति में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिवमंडल सदस्य शुभम झा, कमिटी सदस्य सत्येंद्र कुमार महंता आदि शामिल थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!