मानगो आदर्श नगर पंडित लाइन में नाली निर्माण नहीं हो पाने के कारण लोगों को हो रही है परेशानी। स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताई अपनी समस्या ।मानगो आदर्श नगर पंडित लाइन में सैकड़ों लोग मकान बनाकर कई वर्षों से रह रहे हैं नगर निगम के द्वारा सड़क का निर्माण करा दिया गया है परंतु
नाली का निर्माण नहीं करा पाने के कारण बीच सड़क में घरेलू उपयोग किए हुए गंदा पानी, शौचालय का पानी, एवं स्नानघर का पानी बीच सड़क में बहता है जगह-जगह गड्ढे में गंदे पानी का जमाव हो जाने के कारण कीड़े मकोड़े हो गए हैं जिसके चलते लोग अपने घर में सुरक्षित नहीं रह पा रहे हैं रसोई घर में कीड़े मकोड़े का प्रकोप देखने को लोगों को मिल रहा है ।
अनेकों बार हम लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन दिया है
बच्चे सड़क पर खेल नहीं पा रहे हैं घर के बाहर सड़क पर बैठना लोगों के लिए नामुमकिन हो गया है स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में अनेकों बार हम लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन दिया है निगम के द्वारा कई बार क्षेत्र में आकर नापी भी कर ली गई है परंतु नाली का निर्माण नहीं कराया गया।
स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी दुर्दशा से अवगत कराया विकास सिंह नगर निगम के कनीय अभियंता को दूरभाष में नाली निर्माण कराने की बात कही कनीय अभियंता ने कहा कि सरकार के द्वारा सड़क निर्माण के लिए राशि आवंटित की गई है नाली का आवंटन अभी नहीं आया है विकास सिंह ने मौके में पहुंचकर कहा कि अगर मार्च महीने तक नाली का
निर्माण नगर निगम के द्वारा नहीं होगा तो हम सभी आपस में राशि जमा कर स्वयं नाली का निर्माण कराकर महामारी से बचने का काम करेंगे । मौके में मुख्य रुप से विकास सिंह, अश्वनी सिंह, करुणेश मिश्रा,नागमणि सिंह, अजय मिश्रा, मंटू सिंह, अशोक गुप्ता, बिपिन झा, रंजन गुप्ता, अशोक ठाकुर, विजय पाठक, जितेंद्र मंडल, संतोष मंडल, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा , उपस्थित थे।
News by Sanu Sarkar
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!