
गोपाल वर्तमान में घाटशिला में रह कर गोलगप्पे का ठेला लगाकर अपनी जीविका चलाते हैं
कुछ दिनों पहले अचानक आई आंधी तूफान में ठेला के पलट जाने से घायल हुए बहरागोड़ा के गोपाल मंडल से मिलने उनके वर्तमान निवास घाटशिला के दाहिगोड़ा स्थित आवास में क्षेत्र के युवा समाजसेवी राहुल सारंगी पहुंचे और उनका कुशलक्षेम जाना.
ज्ञात हो कि घाटशिला के दाहिगोड़ा निवासी गोपाल मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वे वर्तमान घाटशिला में रहते हैं, पर उनका घर बहरागोड़ा क्षेत्र के डोमजूडी में है. वह अपनी जीविका चलाने के लिए वर्तमान में घाटशिला में रह कर गोलगप्पे का ठेला लगाकर अपनी जीविका चलाते हैं. उनको सर पर एवं दाहिने पैर में गंभीर रूप से चोट लगी है। गोपाल मंडल एक छोटे से ठेले में गोलगप्पा बेचकर अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनका इलाज जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल से चल रहा था ।
उन्होंने गोपाल मंडल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
वर्तमान में उनकी स्थिति काफी स्थिर है । खबर मिलते ही क्षेत्र के युवा समाजसेवी राहुल सारंगी इनके दाहिगोड़ा स्थित निवास स्थान पर मिलने पहुंचे एवं कुशल क्षेम जाना साथ ही कुछ आर्थिक मदद भी की एवं आश्वासन दिया कि भविष्य में अगर इलाज के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो वह हमेशा इनके लिए उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे बेहिचक किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं. राहुल सारंगी ने कहा कि वे गोपाल मंडल की सेवा व सहायता के लिए 24 * 7 उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने गोपाल मंडल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
जमशेदपुर: एमजीएम और सदर अस्पताल का निरीक्षण करेगी स्वास्थ्य मुख्यालय की टीम

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!