शहर में अतिक्रमण का खेल एक बार फिर शुरू हो गया है। अंतरराज्यीय बस अड्डा का प्रस्ताव पास होते ही मानगो नगर निगम क्षेत्र में एनएच किनारे वसुंधरा एस्टेट अपार्टमेंट जाने वाले मोड़ के अगल-बगल हो रहा है। पांच हजार रुपये में दुकान के लिए जगह बेची जा रही है। सब कुछ दिन दहाड़े हो रहा है। पुलिस की गश्ती गाड़ी आती-जाती रहती है, पर जगह घेरने का का काम चलता रहता है।
यह जगह अचानक कीमती हो गई है,क्योंकि इसी चारदीवारी के भीतर अंतरराज्यीय बस स्टैंड का निर्माण होने वाला है। लोगों की भारी आवाजाही होने से बिक्री या कारोबार बढ़ने की सोच के साथ वहां पर दुकानें बनती जा रही हैं। करीब 20 दुकानें बन चुकी हैं और 20 से 25 दुकानों की जगह अभी भी बची हुई है। हालांकि खाली जगह को बांस की मदद से घेराबंदी कर रखा गया है। अतिक्रमणकारियों की लागत बस इतनी सी है। वे चार-पांच बांस की मदद से जगह घेरकर उसकी बिक्री कर रहे हैं।
किनसे खरीदे नहीं जानते
यहां के दुकानदारों ने इतना तो बताया कि उन्होंने पांच-पांच हजार रुपए में जगह खरीदी है, परंतु यह नहीं बताया कि खरीदी किससे है। उनका कहना है कि वे उन्हें नहीं पहचानते हैं। तीन-चार लड़के हैं, जो कभी-कभार दिखते हैं। वे उनका नाम-पता नहीं जानते।
दीवार के सहारे खड़ी की हैं दुकानें : एनएच के बाद और चारदीवारी के बीच में ये दुकानें आबाद हो रहीं हैं। बस स्टैंड की जमीन को सुरक्षित रखने के लिए एनएच किनारे से जो दीवार खड़ी की गई है, उसी के ऊपर बांस रखकर दुकानों की प्लास्टिक और फूस की छत बनाई जा रही हैं। इससे दुकानें खड़ी करने में आसानी हो रही है।
सैलून और गैराज भी खुल गये हैं : अतिक्रमण कर जो दुकानें बनाई गईं हैं, उनमें सैलून, बाइक गैराज, खाने-पीने की दुकानें शामिल हैं। फिलहाल इन दुकानों में कोई बिक्री नहीं दिख रही है। उन्होंने भविष्य की उम्मीद में दुकानें खड़ी की हैं। कई में तो दुकानदार दिखते भी नहीं हैं।
जल्द अतिक्रमण नहीं हटा तो होगी परेशानी
अभी जो दुकानें बनीं हैं, वह छोटी-छोटी हैं। अभी आसानी से कार्रवाई कर उन्हें हटाया जा सकता है। भविष्य में ये परेशानी का कारण बन सकती हैं। प्रशासन अगर अभी सचेत नहीं हुआ तो ये स्थायी समस्या बन जाएगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!