मानगो विकास समिति ने पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त महोदया से मिलकर मानगो क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराने व उनके समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करने का फैसला किया है। समिति की एक वर्चुअल बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने चर्चा के क्रम में स्वीकार किया कि उपायुक्त महोदया का ध्यान मानगो क्षेत्र के विकास पर है और संभवतः पहली बार जिले के किसी वरीय पदाधिकारी ने मानगो को विकसित करने हेतु रुचि ली है। समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने उपायुक्त महोदया के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके इन प्रयासों के लिए साधुवाद दिया है।
मानगो विकास समिति ने मानगो क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की मनसा के अनुरूप एक माॅडल बालिका विद्यालय बनवाने, मानगो की तीनों सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किए जाने , मानगो सब्जी बाज़ार के विस्थापित दुकानदारों के पुनर्वास हेतु सहृदयता पूर्वक विचारोपरान्त एक व्यवस्थित सब्जी बाज़ार बनवाने,एम जी एम मेडिकल अस्पताल पर से अधिभार कम करने हेतु मानगो में एक व्यवस्थित अस्पताल बनवाने, मानगो क्षेत्र में एक विशाल प्रेक्षागृह बनाए जाने व मानगो क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं, युवतियों, महिलाओं के प्रशिक्षण हेतु व्यवस्थित प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की मांग की जाएगी।
इस बैठक में विपिन झा, रतन पटवारी, मो मतीउल्लाह, ए के सिंह, गणेश अग्रवाल, स इंदर सिंह इंदर, रवि शंकर, मनोज सिंह, एस एच चौधरी, डॉ अज़ीमुल हक, किरण सिंह, हर्षित सिंह, रवि अग्रवाल सहित लगभग सत्तर लोगों ने भाग लिया और अपनी सहमति व्यक्त की।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!