बिष्टुपुर स्थित हज़रत बादशाह अब्दुर्रहीम रह. उर्फ चूनाशाह बाबा के 54वें सालाना उर्स शरीफ के तीसरे दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे दरगाह में कव्वाली का आयोजन हुआ। दोपहर 12 बजे गद्दी नशी ताज अहमद के नेतृत्व में चादर व संदल गस्त धूमधाम से निकला गया। इसमें बड़ी संख्या में दूर दराज से आए जायरीन शामिल हुए। जुलूस बिष्टुपुर टाटा स्टील गेट से बिष्टुपुर मेन रोड होते हुए वापस दरगाह पहुंचा। दोपहर 1.20 बजे दरगाह कमेटी की ओर से चादरपोशी हुई।
इस दौरान सैकड़ों जायरीन ने उपस्थित होकर दुआएं मांगी। दोपहर 2 बजे से लंगर का वितरण हुआ। रात 9 बजे से कव्वाली का आयोजन हुआ। नवादा (बिहार) से आमंत्रित कव्वाल जानी वारिश और कोलकाता से शाह वारसी ने बाबा की खिदमत में बेहतरीन कलाम पेश किए। गुरुवार को हुई चादरपोशी में कमेटी के सचिव एसएम कुतुबुद्दीन, अब्दुल वहाब, अजीबुल अंसारी, फारूक अहसन, वसीम, डॉ जिया अहमद, रामावतार जांगिड़, जेपी सिंह, नाज अहमद, मो. सिराज, मो. अफजल, मौलाना हफीजुद्दीन खतीब, मौलाना मो. इजहार अहमद खतीब, कारी मौलाना मोहम्मद कलीम कैंसर (जुगसलाई) आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
दोपहर में लंगर और रात को होगा कव्वाली का मुकाबला
अंतिम दिन शुक्रवार दोपहर 2 बजे से लंगर वितरण और रात 9 बजे से महबूब ताज (कानपुर), शाबिर सैफ अली चिश्ती सूफिया कलाम पेश करेंगे।
दोपहर में लंगर और रात को होगा कव्वाली का मुकाबला
अंतिम दिन शुक्रवार दोपहर 2 बजे से लंगर वितरण और रात 9 बजे से महबूब ताज (कानपुर), शाबिर सैफ अली चिश्ती सूफिया कलाम पेश करेंगे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!