सरकारी शिक्षकों को इसबार गर्मी की छुट्टियों में होमवर्क मिलेगा। यह होमवर्क होगा कक्षा एक से सातवीं तक की वार्षिक परीक्षा की कॉपी जांच करना। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान परिषद रांची ने एक फरमान जारी किया है, जिसमें शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी के दौरान घरकाम की तर्ज पर कॉपी जांचने और एक जून को विद्यालय में अभिभावकों को बुलाकर रिपोर्ट कार्ड बांटने का आदेश दिया गया है.
आदेश के खिलाफ अब आक्रोश पनप रहा
शिक्षकों में इस आदेश के खिलाफ अब आक्रोश पनप रहा है। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम ने इस फरमान को परेशान करने के लिए जारी किया गया आदेश बताया है और इसके पुरजोर विरोध करने का एलान किया है। दरअसल, जिले के सरकारी विद्यालयों, अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 7 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा 6 मई से शुरू हुई है, जो 13 मई को समाप्त होगी। 15 मई से ग्रीष्मावकाश पूर्व से घोषित है।
परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन 12 से 15 जून तथा परीक्षा फल प्रकाशन 30 जून को पूर्व निर्धारित है। अब अचानक परीक्षा मूल्यांकन एवं परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि को परिवर्तित कर दिया गया है। नए आदेश के तहत ग्रीष्मावकाश अवधि में ही उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन तथा परीक्षाफल बनाने का काम गृह कार्य के तहत करने का आदेश है। एक जून 2023 को विद्यालय खोलकर संगोष्ठी आयोजन कर रिपोर्ट कार्ड वितरण करना है।
ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों का यात्रा कार्यक्रम तय रहता
शिक्षक संघ ने कहा कि ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों का यात्रा कार्यक्रम तय रहता है। टिकट की बुकिंग भी दो से तीन महीने पहले हो जाती है। उक्त अवधि में अधिकांश शिक्षक अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए शहर से बाहर रहते हैं। ऐसे में यह आदेश शिक्षकों को बौद्धिक रूप से प्रताड़ित कर जबरन कार्य करने जैसा है। संघ ने कहा है कि अगर गर्मी छुट्टी में कापी जांच जरूरी है, तो राज्य के अन्य कर्मचारियों की भांति ग्रीष्मावकाश के बदले शिक्षकों को भी 33 दिन अर्जित अवकाश दिया जाए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!