आधुनिक दौर में नववर्ष पर ग्रीटिंग कार्ड देना अब बीते दिनों की बात हो गई है। नए साल आने वाले है। बाजार में ग्रीटिंग कार्ड भी दुकानों में नजर आने लगे है। लेकिन खरीदार नहीं पहुंच रहे है। एक समय था, जब नववर्ष के आगमन से एक महीने पहले ही शहर के सभी बाजारों में ग्रीटिंग कार्ड की दुकानें सज जाती थीं। लेकिन अब शहर में इक्का-दुक्का दुकानों पर ही उपलब्ध हैं, अपने रिश्तेदारों, प्रियजनों व दोस्तों को न्यू ईयर की शुभकामनाएं भेजने के लिए अपना नया जरिया इंटरनेट के माध्यमों को बना लिया है। बदलते दौर में अब कार्ड से बधाई भेजने के स्थान पर अब व्हाट्सएप अन्य सोशल मैसेजिंग एप्स के इस्तेमाल में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। एसएमएस से बधाई देने का प्रचलन भी अब धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। युवा पीढ़ी का कहना है कि इससे हमारा प्यार भरा संदेश भी हमारे अपनों तक पहुंच जाता है ,और इससे समय बचता है।
सोशल साइट के कारण डाकघरों में दबाव कम
गत वर्ष पर्व जब ग्रीटिंग कार्ड का दौर था तो डाकघर में कई महीने पहले से खत ,रिश्तेदारों, प्रियजनों व दोस्तों को पहुंचाने के लिए कतार लगती थी। इतने कार्ड हो जाते थे कि समय पर कार्ड को पहुंचाना एक प्रकार की चुनौती हाे जाती थी, लेकिन अब अधिकतर लोग सोशल साइट के माध्यम से नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं, जिस कारण ग्रीटिंग कार्ड पहुंचाने को लेकर डाक विभाग पर बनने वाला दबाव काफी कम हो गया है।
लोगाें की राय
ग्रीटिंग कार्ड की कीमत अधिक होने के साथ ही उसे पहुंचने में काफी समय भी लग जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर मैसेज की सुविधा बेहद सस्ती एवं सुलभ है। इससे समय की बचत भी होती है। स्वयं को भी आसानी होती है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!