यूसील जादूगोड़ा में प्रत्येक माह के अंत में यूसील द्वारा वेतन का भुगतान मजदूरों को किया जाता है एवं उसी दिन यूसील के साप्ताहिक हाट में भी पेमेंट बाजार लगा दिए जाने के कारण दुकानदारों को काफी मायूसी होती है। दुकानदारों ने बताया है कि पेमेंट के दिन ही दुकान लगाए जाने से मजदूरों का पैसा बैंक से नहीं उठा पाते हैं जिसके कारण बाजार में काफी मायूसी रहती है।
यूसील कर्मी वेतन नहीं उठाने के कारण सामान भी नहीं ले पाते हैं एवं दुकानदारों को सामान वापस ले जाना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी नुक्सान होता है। दुकानदार ने सामूहिक रूप से मांग किया है कि प्रत्येक महीना के 1 तारीख को ही यहां पेमेंट बाजार लगाया जाए जिससे दुकानदारों की रोजी-रोटी चल सके।
दुकानदार संजू गुप्ता ने बताया कि हम लोग यहां लगभग 40 साल से दुकान लगा रहे हैं लेकिन अभी पेमेंट वाला दिन ही यहां बाजार लग जाने के कारण हमारा बिज़नेस लगभग ठप हो गया है। इसे 1 तारीख को किए जाने से यूसील कर्मी वेतन उठा लेंगे जिससे हम लोग का रोजी-रोटी चल सकेगा इस पर यूसील प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए एवं जिला प्रशासन को भी दुकानदारों की मांग को ध्यान देना चाहिए।
दुकान लगाने से मजदूर पैसा नहीं उठा पाते
अरुण साहू ने भी बताया कि वेतन वाले दिन है दुकान लगाने से मजदूर पैसा नहीं उठा पाते हैं बैंकों में भी भारी भीड़ रहती है इसलिए यहां प्रत्येक माह की 1 तारीख को पेमेंट बाजार यूसील द्वारा लगवाए जाने से दुकानदारों को बिजनेस करने में आसानी होगी एवं दुकानदार को मायूसी नहीं होगी।
जादूगोड़ा के साप्ताहिक हाट में पेमेंट बाजार में लगभग 500 से अधिक दुकान विभिन्न क्षेत्र से आकर दुकानदार लगाते हैं जिससे उनका रोजी-रोटी चलता है लेकिन वर्तमान में कुछ दिनों से दुकानदारों को काफी मायूसी हो रही है।
अभी बताया कि साप्ताहिक हाट में पीने का पानी शौचालय की भी कमी के कारण ग्राहकों और दुकानदारों को काफी परेशानी होती है इस पर भी यूसील प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!