मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करेंगे। सीबीएसई माध्यम से मान्यता प्राप्त इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। इन स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड, प्रैक्टिकल क्लास रूम, प्ले ग्राउंड, साइंस लैब, पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं होंगी। सबके मन में ह सवाल है कि आखिर इन उत्कृष्ट विद्यालयों में बच्चों को दाखिला कैसे मिलेगा। बताया जा रहा है कि एप्लीकेशन और विभाग द्वारा तय सीटों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा।
अभिभावकों के आवेदन पर मिलेगा दाखिला
उत्कृष्ट स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला अभिभावकों द्वारा दिए गए एप्लीकेशन और विभाग द्वारा निर्धारित योग्यता के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट स्कूलों के अनुसार जिलास्तर पर जारी किया जाएगा। सीटों की संख्या अथवा उपलब्धता के आधार पर मेरिट लिस्ट को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। उत्कृष्ट विद्यालयों में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यदि दाखिले के समय सीटें खाली रह जाती हैं तो जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षा लेकर दाखिला लिया जाएगा।
7 मई है उत्कृष्ट स्कूल में आवेदन की आखिरी तारीख
उत्कृष्ट विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 मई है। आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। 7 मई तक दाखिले के बाद 8-10 मई तक आवेदन की स्क्रूटनी होगी। 12 मई को लिस्ट जारी होगा। 13-ृ14 मई को अभिभावक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 15 मई को पहली लिस्ट जारी होगी। 16-20 मई के बीच चयनित स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला होगा। गर्मियों की छुट्टियों के बाद नया सत्र शुरू हो जाएगा।
सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम से होगी पढ़ाई
गौरतलब है कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने दिल्ली शिक्षा मॉडल के आधार पर झारखंड के चयनित सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय अथवा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने का प्लान तैयार किया था। हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से 2 साल तक इस पर कोई काम नहीं हो सका। अब पहले चरण में 80 स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज धुर्वा स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव राजकीय विद्यालय से इसका शुभारंभ करने वाले हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!