सभी प्रखंडों के ‘बेस्ट’ मुखिया किए जाएंगे सम्मानित
समाहरणालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण फेज 2 के अन्तर्गत ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया। उपायुक्त-सह- अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया । 29 अप्रैल से 15 जून तक चलने वाले इस ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ में ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन विषय पर जागरूकता लाना, सभी लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करना, ग्राम स्तर पर व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण हेतु योग्य लाभुकों की पहचान करना, ग्राम स्तर पर जल के उचित उपयोग पर बल देना जैसे विषयों को लेकर प्रशासन की टीम लोगों के बीच जाएगी ।
उपायुक्त विजया जाधव ने अपने संबोधन में कहा कि इस मुहिम की सफलता समस्त नागरिकों की जागरुकता पर निर्भर है। जब तक लोग साफ-सफाई पसंद नहीं होंगे, प्रशासनिक प्रयास नाकाफी होंगे। गांवों को 1 स्टार, 3 स्टार और 5 स्टार घोषित करते हुए ODF Plus गांव बनाना स्वच्छता पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होने जिलेवासियों से इस मुहिम में अपनी व्यापक सहभागिता दिखाते हुए अपने गांव-पंचायत को स्वच्छ बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि विकास योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने वाले मुखियागण को चिन्हित करें, उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहत करें। ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ अभियान के दौरान वैसे ग्रामों को चिन्हित किया जाएगा, जहां सोकपिट, नाडेप, नाली का निर्माण हुआ है, उन्हें प्राथमिकता देते हुए SBM(G) के तहत यह कार्य कराये जाएंगे ।
‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के दौरान की जाने वाली गतिविधियां
– 2 मई 2023 को सभी प्रखंड में होगा प्रखंड स्तरीय कार्यशाला ।
– 3 मई 2023 को श्रम दान, संग्रहण एवं पृथक्कीकरण कार्यक्रम ।
– 4 मई 2023 को स्वच्छता रैली एवं रात्रि चौपाल ।
– 5 मई 2023 से 10 मई 2023 तक ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन अन्तर्गत विभिन्न संरचनाओं का निर्माण ।
– 11 मई 2023 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन ।
– 12 मई 2023 को विद्यालय स्तर पर स्वच्छता/ठोस एवं तरल अपषिष्ट प्रबंधन विषय पर प्रतियोगिता ।
– 13 मई 2023 को ओडीएफ प्लस गांव घोषित करने की तैयारी ।
– 15 मई 2023 को जिला स्तर पर अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखियागण को सम्मानित किया जायेगा ।
एनईपी के निदेशक ने अभियान को सफल बनने हेतु सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया। कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यशाला में निदेशक व एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक, एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, कार्यपालक अभियन्ता-जमशेदपुर अभय टोप्पो, व आदित्यपुर- जेसन होरो, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी जिला समन्वयक SBM(G), डीपीएम पंचायती राज, सभी प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबिलाइजर इस कार्यशाला में उपस्थित हुए ।
जमशेदपुर: वर्कर्स कॉलेज में नाटक ‘बेटी हाथ से निकल गई’ का हुआ मंचन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!