जमशेदपुर: आज दिनांक 29.04.2023 को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के मानविकी संकाय एवं महिला सेल के द्वारा ‘समाज में बालिकाओं की भूमिका’ विषय पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य वक्ता के रूप में सभी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने कहा कि आधुनिक सिनेमा में प्रायः नारी के सम्मान को कम करने का प्रयास किया गया है। महिला या बालिका कोई चीज नहीं है, बल्कि यह हम सबके जीवन का अभिन्न हिस्सा है। सच्चे अर्थों में देखा जाए तो यह हम सबके लिए मुकुट हैं, जो हमारे गर्व की प्रतीक है। आज भी कई परिवारों में बेटों की पढ़ाई पर लोग खर्च करने के लिए आगे रहते हैं लेकिन जब बात बेटियों के पढ़ाई की आती है तो हाथ पीछे खींच लेते हैं। महिलाओं और पुरुषों के समान कार्यों में भी पारिश्रमिक में भी काफी अंतर होता है। बावजूद इसके भी आज की बालिकाओं में आगे बढ़ने का हौसला चरम पर है।
विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रो आलोक कुमार चौबे ने यह विश्वास जताया कि बालिकाएं आज हरेक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और आगे बढ़ती रहेंगी। उन्हें घर संभालने का प्रशिक्षण शुरू से दिया जाता है परंतु वे आगे चलकर देश भी संभालने लगी हैं। इसके बाद प्रो. सुदेष्णा बनर्जी के निर्देशन में नाटक ‘बेटी हाथ से निकल गई’ प्रस्तुत किया, इसकी पटकथा प्रो. हरेन्द्र पंडित ने लिखी तथा खुशबू कुमारी पोद्दार, रिया हालदार, कुंदन कुमार, अनमोल कुमार, पार्वती टुडू, शिवशंकर प्रधान और निशा कुमारी ने चरित्रों की भूमिकाएं अदा की । इस नाटक के माध्यम से ‘हाथ से निकल जाना’ मुहावरे को एक अन्य अर्थ प्रदान करते हुए समाज में आगे बढ़कर अपना स्थान बनाती बेटियों को समर्पित किया गया।
पार्वती टुडू ने इस अवसर पर नृत्य प्रस्तुत किया। विनीता कुमारी, अनमोल कुमार, संजू मार्डी, पूर्णिमा कुम्भकार, पूर्णिमा दास ने बेटियों को समर्पित कविता प्रस्तुत की। नरगिस परवीन, मरियम परवीन, चंदन साव, अलीशा आफ़रीन और ऋतु कुमारी ने भाषण प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. लाडली कुमारी ने किया। स्वागत भाषण प्रो. सुनीता गुड़िया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सुदेष्णा बनर्जी ने किया।इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. एम. ए. खान, प्रो शोभा मुवाल, प्रो. सुरभि सिन्हा, प्रो. कंचन गिरी, प्रो. शाहिना नाज़, प्रो. हरेन्द्र पंडित, प्रो. विद्याराज डीजे एवं अन्य शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!