याचिकाकर्ता कुमार मनीष के पीआईएल पर पिछले महीना 23 मार्च को जमशेदपुर में 27 अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर झारखंड उच्च न्यायालय ने रोक लगा दिया था। जिसके कारण 27 अल्ट्रासाउंड सेंटरों के डॉक्टर एवं संचालकों ने नाराजगी जाहिर किया था। इसी क्रम में 27 अप्रैल को जमशेदपुर में पूरा अल्ट्रासाउंड सेंटर हड़ताल में था। इसी तत्वाधान में आई एम ए एवं आईआर आइए का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर सांसद महोदय विद्युत वरण महतो से मिलकर 27 अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर हाईकोर्ट के रोक के आदेश से अवगत करा कर या
बताया कि आज जमशेदपुर मे स्वास्थ्य विभाग के चूक के कारण 27 अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालक एवं डॉ एवं जनमानस इसका खामियाजा भुगत रहा है जिसके कारण मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आज प्राथमिक से भी प्राथमिक उपचार के लिए अल्ट्रासाउंड एक महत्वपूर्ण जांच है अगर स्थिति ऐसे ही बनी रहेगी तो जमशेदपुर में अप्रिय घटना होने की भी संभावना हो सकती है। उन्होंने सांसद महोदय से अपील करते हुए कहा कि उपायुक्त मैडम से वार्तालाप कर कुछ विकल्प निकाले जिससे आम जनमानस का भी निदान हो सके। इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से डॉ उदय कंचन डॉ जयदीप नंदी डॉ विजय कुमार डॉ दीपक कुमार डॉक्टर सौरभ चौधरी डॉ सुल्तान अली उपस्थित थे।
Also Read: कल से शुरू होने जा रही है झारखंड सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!