स्वर्णरेखा नदी में कल डूबकर जान देने वाली किरण कुमारी की आत्महत्या के कारणों की तह तक सिदगोड़ा पुलिस पहुंच गई और यह साफ हो गया कि इसके पीछे किनका हाथ था. पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आरोपी विकास दत्ता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था
ज्ञात हो कि कल 19 अप्रैल की सुबह किरण कुमारी का शव गोताखोरों की मदद से नदी से निकाला गया. एक दिन पूर्व यानि 18 अप्रैल की शाम मृतका नदी में कुदी थी, जिसकी जानकारी उसी दिन मृतका की मां उर्मिला पाण्डेय ने सिदगोड़ा पुलिस की दी थी. पुलिस को दिए अपने बयान में उर्मिला पाण्डेय (उम्र 45 वर्ष पति स्व० मोहन ठाकुर पता- बागुनहातु सूखा तालाब (प्रभात बसंतो के मकान में किरायेदार) ने बताया था, कि उनकी पुत्री किरण कुमारी का पड़ोस के ही रहने वाले विकास दत्ता उम्र 32 वर्ष पिता रवि दत्ता पता- बागुनहातु सूखा तालाब शिव मंदिर लाईन थाना- सिदगोड़ा, जमशेदपुर से प्रेम प्रसंग था. उन दोनो में कुछ मनमुटाव हुआ, जिस कारण से इनकी पुत्री किरण कुमारी स्वर्णरेखा नदी में कूद गयी।
विकास दत्ता की माता एवं बहन के द्वारा मृतका के साथ मार-पीट की जाती थी..
इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शव की तलाश शुरू कर दी, लेकिन संध्या होने तथा पानी की गहराई अत्यधिक होने के कारण कामयाबी नहीं मिली। 19 अप्रैल की सुबह में गोताखोरों की मदद से नदी से किरण कुमारी (उम्र 21 वर्ष) पिता स्व० मोहन ठाकुर पता बागुनहातु सूखा तालाब थाना- सिदगोडा, जमशेदपुर का शव नदी से निकाला गया है। इस संदर्भ में मृतका की माता उर्मिला पाण्डेय का फर्दबयान लिया गया, जिस आधार पर सिदगोड़ा थाना कांड संख्या 44/23 0 19.04.23 धारा- 341/323/500/504/506/306/406/201/34 भा0द0वि० दर्ज कर कांड का अनुसंधान करना प्रारंभ किया गया। अपने फर्दव्यान में वादिनी द्वारा बताया गया है कि प्राथमिकी अभियुक्त विकास दत्ता, विकास दत्ता के पिता रवि दत्ता, विकास दत्ता की माता एवं बहन के द्वारा मृतका के साथ मार-पीट, गाली-गलौज करते हुए आत्महत्या करने के लिये उकसाया गया था, जिस कारण से मृतका किरण कुमारी ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की है।
अन्त्यपरीक्षण के उपरांत शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है
मृतका किरण कुमारी के शव का अन्त्यपरीक्षण के उपरांत शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। कांड के प्रा० अभि0 (1) विकास दत्ता उम्र 32 वर्ष पिता- रवि दत्ता एवं (2) रवि दत्ता उम्र 50 वर्ष पे0 स्व० दुखीत राम दत्ता, पता- बागुनहातु सूखा तालाब शिव मंदिर लाईन थाना सिदगोड़ा, जमशेदपुर को दि0- 19.04.23 की रात्रि में गिरफ्तार कर थाना लाया गया है एवं अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्ति
विकास दत्ता उम्र 32 वर्ष पिता रवि दत्ता, पता- बागुनहातु सूखा तालाब शिव मंदिर लाईन थाना सिदगोड़ा, जमशेदपुर
रवि दत्ता उम्र 50 वर्ष पे०- स्व० दुखीत राम दत्ता पता- बागुनहातु सूखा तालाब शिव मंदिर लाईन थाना सिदगोड़ा, जमशेदपुर
छापामारी दल
पु०नि० रंजीत कुमार पु०नि० सह थाना प्रभारी, सिदगोड़ा थाना
पु०अ०नि० रवि रंजन कुमार 3. पु०अ०नि० ललित खालखो एवं सशस्त्र बल
बिहार के मुजफ्फरपुर में लुटेरों से भिड़े दुकानदार की गोली मारकर हत्या: पुलिस
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!