मुरली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के तहत चलने वाले मुरली पारा मेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज साथ ही मुरली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ‘इनॉग्रेशन सेरिमनी एंड बैसाखी मीट’ समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में अनेक गणमान्य अतिथि शामिल हुए जिनके नाम है- घाटशिला विधायक श्री रामदास सोरेन जी, बहरागोड़ा विधानसभा के पूर्व एमएलए कुणाल सारंगी जी, घाटशिला के डीएसपी महोदय, गालूडीह के थाना प्रभारी महोदय , सीबीएसई स्कूल डांगरडीहा, राजनगर , जिला- सरायकेला खरसावां ,साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल की डायरेक्टर जयंती शांता एवं श्रीमती सौम्या महोदया, मुरली ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के फाउंडर श्री एस मिस्त्री एवं श्रीमती रंजना देवी शामिल हुए।
मुरली पारा मेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज की डायरेक्टर डॉ नूतन रानी ने इस कॉलेज के बारे में बताया कि यहां पर ड्रेसर , डीएमएलटी तथा डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर जैसे कोर्स की व्यवस्था है — जिसमें बच्चों का भविष्य उज्जवल है । इस समारोह में बच्चों के द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किए गए। सभी गणमान्य, अतिथियों का सम्मान किया गया तथा एमएलए रामदास सोरेन जी के द्वारा मुरली पारा मेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के बच्चों को अवार्ड दिया गया l
जिनके नाम है – अगस्टिन सांडा एवं शुभम महतो जो की, डिप्लोमा इन लैब टेक्नीशियन के छात्र हैं को पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही मुरली पारा मेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज में भविष्य में विद्यार्थियों के पढ़ने हेतु जानकारी दी की मैट्रिक पास बच्चे 1 साल के लिए यहां सर्टिफिकेट इन ड्रेसर कोर्स कर सकते हैं जबकि 2 साल के लिए डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर एवं डिप्लोमा इन लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते हैं इस दौरान आधा क्लास कॉलेज कैंपस में एवं आधी प्रैक्टिकल की कोर्स अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में करेंगे । एवं यह सारे बच्चे कोर्स पूरा होने के पश्चात लगभग शत-प्रतिशत कार्य में अपने निजी प्रैक्टिस में चिकित्सा क्षेत्र में भरपूर काम कर जीविकोपार्जन कर सकते हैं l
ग्रामीण क्षेत्र से तरक्की करते हुए आज वह शहर काफी विकास की ओर है
विधायक महोदय ने चेन्नई का उदाहरण देते हुए बताएं की बहुत ही ग्रामीण क्षेत्र से तरक्की करते हुए आज वह शहर काफी विकास की ओर है उसी ढंग से घाटशिला क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा विकास की राह में झारखंड राज्य में बढ़ रहा है झारखंड सरकार कि यह बहुत ही अच्छी पहल है । मुरली पारा मेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज घाटशिला से लेकर बहरागोड़ा तक यह अकेली कॉलेज है। जिसमें पैरामेडिकल के बच्चे शिक्षा हासिल कर अपना जीवन सुदृढ़ बना सकते हैं । इसका सभी को भरपूर लाभ लेना चाहिए इस संस्था की स्कूल बागुणहातु , बारीडीह में भी चलती है और यहां भी इसकी इकाई खोली गई है।
जिसमें भी बच्चों को नियमित पढ़ाई के साथ-साथ आवासीय विद्यालय के तहत पढ़ाई करवाई जा रही है। विधायक महोदय ने संस्था के फाउंडर को शुभकामनाएं दी की इस ग्रामीण क्षेत्र में पहाड़ी की छांव में इस सुंदर नजारे के बीच यह पारा मेडिकल कॉलेज एवं स्कूल को खोला गया है जो काफी सराहनीय है और हमेशा विकास की राह गांव से शहर की ओर जाता है यह सारा क्षेत्र लोग शिक्षा में काफी विकास करेंगे । लोगों को इस विकास का भरपूर लाभ लेना चाहिए। इस कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!