विधि व्यवस्था संधारण में जिलेवासियों से सहयोग अपेक्षित, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें-अपर उपायुक्त
सामाजिक समरसता के साथ पर्व मनायें, पूरा प्रशासन आपके साथ-जिला परिवहन पदाधिकारी
ईद- 2023 का त्योहार चांद के दिखने पर 22 अप्रैल को मनाये जाने की संभावना है। पर्व के दौरान विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक की जा रही। इस क्रम में सीतारामडेरा एवं सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के शांति समिति सदस्यों के साथ एक बैठक तारापोर स्कूल सभागार में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन तथा जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा ने की। जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार से विधि व्यवस्था संधारण में बाधक नहीं बनें, बल्कि जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पूरा जिला प्रशासन आप सभी के साथ है, सामाजिक समरसता के साथ पर्व मनायें, एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें।
सोशल मीडिया पर अपुष्ट खबरों को फॉर्वर्ड करने से बचें
अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा ने बर्मामाइंस एवं जुगसलाई थाना में बैठक कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था के संधारण में प्रत्येक नागरिक से सहयोग अपेक्षित है। किसी भी तरह के असामाजिक कृत्य आपके संज्ञान में आए तो पुलिस-प्रशासन को जरूर सूचना दें, सोशल मीडिया पर अपुष्ट खबरों को फॉर्वर्ड करने से बचें। एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल, एडीएम-लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, सीओ जमशेदपुर अमित कुमार ने परसुडीह एवं सुंदरनगर तथा एसडीओ घाटशिला ने मुसाबनी एवं घाटशिला थाना में शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक कर ईद का पर्व हर्षोल्लास एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने तथा विधि व्यवस्था के संधारण में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!