मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा
कहा- योजनाओं में प्रगति लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक करें, साथ ही क्षेत्र का भ्रमण करें
समाहरणालय सभा कक्ष में आज 17 अप्रैल को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य की प्रगति की समीक्षा की। डीडीसी की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में JSLPS के DPM शैलेन्द्र जरिका, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, BPO, ब्लॉक को-ऑडनेटर एवं अन्य उपस्थित रहे।
लंबित कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने समीक्षा क्रम में पीडी जेनरेशन, रिजेक्शन ट्रांजैक्शन, पीसीबी खेल के मैदान योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, आधार सिडिंग, रिजेसकन स्कीम, आंगनवाड़ी निर्माण इत्यादि के कार्य प्रगति की समीक्षा कर लंबित योजनाओं में सुधारामक प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पीडी जैनरेशन में प्रगति लाने, प्रत्येक पंचायत में 5 से अधिक योजनाओं का चयन कर मानव सृजन में प्रगति लाने, आंगनबाड़ी निर्माण कार्य अंतर्गत लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा पूर्ण निर्माण कार्य को पोर्टल पर क्लोज करने के निर्देश दिए, वहीं आधार सीडिंग, डोभा निर्माण के लंबित कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्रमिकों को मनरेगा से जुड़कर कार्य करने हेतु प्रेरित करें बीडीओ-DDC
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में प्रगति लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करें, साथ ही समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण करें। निरिक्षण क्रम में लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें योजनाओं को ससमय में पूर्ण करने हेतु प्रेरित करें तथा ऐसे मनरेगा मजदूर, जो कार्ड बनाने के पश्चात काम नहीं कर रहे हैं, को योजना संबंधित जानकारी दें, उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें योजनाओं का लाभ दें तथा उन्हें मनरेगा से जुड़कर कार्य करने हेतु प्रेरित करें।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि पदाधिकारियों का मुख्य उद्देश्य निर्धारित समयावधि में योजनाओं को पूर्ण करने तथा सुयोग्य लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करना होना चाहिए, ताकि शत-प्रतिशत इच्छुक एवं योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभ प्रदान किया जा सके।
जमशेदपुर: जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर फुट ओवरब्रिज का अंतिम सर्वे जल्द
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!