विश्व में किसी भी व्यक्ति के लिए उसके अधिकार सबसे ज्यादा महत्व रखते हैं. हर साल आज के दिन यानी 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस यानि Human Right’s Day मनाया जाता है.
संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1948 में मानवाधिकार दिवस घोषित किया था, जिसका उद्देश्य पूरी दुनिया के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करने और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना था. मानवाधिकार दिवस की औपचारिक स्थापना 4 दिसंबर 1950 को महासभा की 317वीं बैठक में हुई, जब महासभा ने संकल्प 423 (V) की घोषणा की थी. इसमें सभी सदस्य राज्यों और किसी भी अन्य संगठनों को इस दिन को मनाने के लिए बुलाया गया था.
विश्व में प्रत्येक व्यक्ति का मानवाधिकार है, समानता का अधिकार है. इसके बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए. संयुक्त राष्ट्र किसी भी सदस्य देश में सत्तासीन सरकार के साथ लोगों को उनके मूल अधिकारों के बारे में शिक्षित करने में एक बड़ी भूमिका निभाता है. मानवाधिकारों के रक्षार्थ भारत में 12 अक्तूबर’1993 में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया था, जिसके पहले अध्यक्ष रंगनाथ मिश्र थे और वर्त्तमान में इसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा हैं, जबकि महासचिव जयदीप गोविन्द हैं.
मानवाधिकारों में मुख्यत जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, गुलामी और यातना से मुक्ति का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार और काम व शिक्षा का अधिकार आदि शामिल हैं.
मानवाधिकार दिवस की इस साल की थीम है-“असमानताओं को कम करना, मानवाधिकारों को आगे बढ़ाना”
इसका निहितार्थ तभी सार्थक होगा, जब व्यवहारिक धरातल पर मानवाधिकारों की रक्षा होगी.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!