आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट अस्पताल में स्वास्थ्य सहियाओं को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ
बहुत जल्द अस्पताल में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी-डॉक्टर नीलोफर
आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट अस्पताल में आज रविवार की शाम एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सहियाओं को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने की सुविधा का शुभारम्भ किया गया। इसके अतिरिक्त विशेष रूप से अस्पताल के द्वारा मोर्चरी की सुविधा उपलब्ध कराए जाने तथा कई अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधा बहाल करने की घोषणा की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के एमडी डॉ. ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि बहुत जल्द यहां पर रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत कई तरह की सर्जरी शहर के रोगियों के लिए सुलभ हो सकेगी। इस संबंध में अस्पताल में सेवा दे रही डॉक्टर निलोफर ने बताया कि झारखन्ड में राजधानी रांची के बाद यहां रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जल्द ही अस्पताल तमाम आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगा-डॉ. ज्योति कुमार सिंह
डॉ. ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि अब इस अस्पताल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत आयुष्मान भारत का लाभ भी शहर के लोग उठा पाएंगे। इसके साथ साथ उक्त स्वास्थ्य योजनाएं कैशलेस हो गई हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि आने वाले समय में मगध सम्राट अस्पताल तमाम आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगा। समारोह में सहियाओं और अन्य सभी चिकित्सा कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
60 सहियाओं को 5 लाख रुपए का ग्रुप हेल्थ इन्सुरेंस की सुविधा
मगध अस्पताल में अब आयुष्मान योजना के तहत ऑपरेशन की सुविधा बहाल हुई है. आईसीयू और एनआईसीयू की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा आज 60 सहियाओं को 5 लाख रुपए का ग्रुप हेल्थ इन्सुरेंस की सुविधा अस्पताल प्रबंधन ने उपलब्ध कराई है. उक्त जानकारी प्रेसवार्ता में अस्पताल प्रबंधन के एमडी डॉ ज्योति कुमार सिंह, डॉ सौम्या, निदेशक मीणा देवी, डॉ नीलोफर शामिल रही. मौके पर वैसे 65 सहियाओं को प्रमाणपत्र भी सौंपा जो कोविड के दौरान अपनी सेवा दी थी.
30 बेड के वेंटिलेटर की भी सुविधा बहाल होगी
अस्पताल में शीघ्र रोबोटिक सर्जरी और ऑपरेशन को सुविधा बहाल होगी, जिसके लिए रोबोटिक सर्जन डॉ नीलोफर यहां योगदान दे दी हैं. इसके अलावा यहां गॉलब्लेडर और हर्निया के ऑपरेशन की भी सुविधा दी जा रही है. अस्पताल में अतिरिक्त सुविधाओं में मृत शव को रखने के लिए डीप फ्रीजर की सुविधा, 30 बेड के वेंटिलेटर की भी सुविधा बहाल होगी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में सहिया एवं अन्य चिकित्सा कर्मी और चिकित्सक मौजूद रहे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!