पोटका 16 अप्रैल-आज संपूर्ण प्रदेश में जहां प्रकृति मनुष्य के अधीन बन गई है, वहीं कोल्हान के प्रसिद्ध मुक्तेश्वर धाम हरिणा मंदिर प्रांगण को जैसे ही पर्यटन स्थल का दर्जा मिला वैसे ही पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वीकृति पर पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार के चुनावी वादे के तहत प्राकृतिक छठाओं के बीच बना कोल्हान के प्रसिद्ध बाबा मुक्तेश्वर धाम प्राचीन मंदिर प्रांगण को जैव विविधता उद्यान के रूप में विकसित करने हेतु हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार एवं विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर वन प्रमंडल के डीएसओ मैडम ममता प्रियदर्शी पूरी टीम के साथ 24 करोड़ रुपए से बनने वाली पर्यटन स्थल व जैव विविधता उद्यान निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।
24 करोड़ रुपए से बनने वाली इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया
इस अवसर पर जमशेदपुर वन प्रमंडल के डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने 24 करोड़ रुपए से बनने वाली इस योजना को विस्तार पूर्वक बताई एवं हजारों दर्शकों को वीडियो क्लिप दिखाकर बारी-बारी से समझायी। एवं उपस्थित सभी महानुभावों से आग्रह पूर्वक कहीं की सभी अपने अपने जन्मदिन पर अवश्य एक वृक्षारोपण करें एवं उसे बचाने का संकल्प लें, साथ ही योजना में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो इसलिए सभी से प्रत्येक सोमवार को श्रमदान करने की आग्रह की। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक संजीव सरदार ने कहा की मैंने अपने चुनावी वादे के तहत इस प्राकृतिक वादियों से घिरा हरना मुक्तेश्वर धाम प्रांगण को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का वादा किया था आज मैंने यह वादा पूरा किया।
1 साल बाद यह प्रांगण नए लुक में नजर आएगा स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। मौके पर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों के ग्राम प्रधान ,सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य साथ-साथ ग्रामीणों के अलावे भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!