दोपहर 12.30 बजे डुमरिया थाना क्षेत्र के दामदी चाैक के पास बंधन बैंक मुसाबनी शाखा के दाे कर्मियाें से अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 50 हजार 9 साै 55 रुपए व दाे टैबलेट लूट लिए। बताया जाता है कि ईचागढ़ निवासी गोपीनाथ गोप और मुसाबनी के पूर्ण चंद्र महतो कुईलीसुता, मुड़ाकांजिया और बाकुलचंदा संग्रह केन्द्र से रुपए कलेक्शन करके दामदी केन्द्र जा रहे थे। दामदी केन्द्र गाेपीनाथ गाेप के लिए नया केन्द्र था।
खैरबनी पंचायत सचिवालय से आगे दामदी चौक पर जहां दुकान है, वहां से बांया गलत रास्ते पर चले गए थे। आगे रास्ते की जानकारी ली ताे पता चला कि जहां दुकान है उसके लिए दामदी चौक से दायां जाना है।
लाैटने के क्रम में दामदी चौक पर दुकान से करीब 30 फीट पहले एक काला रंग का हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक पर सवार भूरा रंग गमछा बांधे दो लोग आगे से आए बाइक को आगे से कैंची कर खड़ा कर पिस्तौल सटा दिया। अपराधियों ने बाेला कि हल्ला मत करो, चुपचाप बैग दो। बैग देने में देरी करने पर अपराधियों ने बैग छिन लिया।
इस बीच एक दूसरी बाइक पर सवार दाे लाेग पीछे से अाए। लूट की घटना काे अंजाम देने के बाद दाे बाइक पर सवार चाराें अपराधी पंचायत सचिवालय की तरफ से भाग निकले। तत्काल चौंक के दुकान पर जाकर लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी।
साथ ही तत्काल इसकी सूचना बैंक काे दी गई। इसके बाद डुमरिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। बंधन बैंक के कर्मियाें ने बताया कि दामदी जाने के पूर्व महिला समूह काे फाेन कर आने की सूचना दी थी।
छापामारी जारी, जल्द गिरफ्तार होंगें अपराधी : थानेदार
थाना प्रभारी संजीवन उरांव ने बताया कि घटना दोपहर 12:30 बजे की है। बैंक कर्मियों से 50 हजार 9 सौ 55 रुपए समेत दो टैबलेट पिस्तौल की नोंक पर अज्ञात अपराधियों ने लूटा है। घटना काे दाे बाइक पर सवार चार अपराधियाें ने अंजाम दिया है।
घटना में प्रयुक्त एक हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक हैं। बैंक कर्मी गोपीनाथ गोप ने अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की पुलिस जांच कर रही है। अपराधियों की तलाश में छापामारी की जा रही है।
कार और ट्रैक्टर के बीच में भिड़ंत, एक व्यक्ति घायल
एनएच 18 रेलवे ओवरब्रिज के समीप कार तथा ट्रैक्टर में आमने सामने हुआ भिड़ंत ।कार पर सवार एक को गंभीर चोट लगी है। जानकारी हो कि बहरागोड़ा की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रही एक कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 05 डब्ल्यूबी 6621 तथा विपरीत दिशा से आ रही थी । एक टंकी लदे ट्रैक्टर के साथ आमने-सामने भिड़ंत होने से दुर्घटना घटी। घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!